अच्छी बात: रॉ की विमेंस सुपरस्टार
रॉ के रोस्टर पर इस समय कई ऐसी रैसलर हैं, जो मिस ब्लिस से अच्छा रैसल कर सकती हैं, ईमानदारी से कहें तो जब एलेक्सा ब्लिस माइक्रोफोन के साथ होती हैं तो वह यह साबित करती हैं कि आखिर वह बाकी विमेंस रैसलर से कैसे अलग हैं। ब्लिस ने वास्तव में बेली का पार चढ़ा दिया, जब उन्होंने बेली के परिवार की बेज्जती की। इसके अलावा और दूसरे तरीकों में बात करें तो वह मिज के विपरीत नहीं है, न ही वह जैरिको की तरह कूल हील हैं। आप उन्हें एक बेबीफेस के तौर पर मान सकते हैं। रॉ के इस एपिसोड पर बेली, साशा, मिकी, और डैना और एमा, नाया जैक्स, एलिसा, और एलेक्सा ब्लिस के बीच 8 विमेंस टैग टीम मैच हुआ, जिसमें एमा, नाया जैक्स, एलिसा, और एलेक्सा ब्लिस ने जीत हासिल की।
Edited by Staff Editor