#1 अच्छी बात: मिक फोली का जवाब
इस हफ्ते के शो के पहले तक ऐसा लग रहा था जैसे रॉ का नाम बदल कर ‘मिक फोली की कब्र’ होने वाला था। लम्बे समय से फैंस के साथ हम भी इस बात से परेशान थे कि आखिर कब तक मिक फोली अपनी बॉस स्टेफनी मैकमैहन के द्वारा शर्मिदा होते रहेंगे, जिस तरह से वह उन्हें हफ्ते दर हफ्ते नीचा दिखाने की कोशिश कर रही थी। खैर वह समय आ गया जब इस हफ्ते मिक फोली ने स्टैफनी के सामने बोलने की हिम्मत की और उन्हें जवाब दिया। दुखद यह है कि आज के समय में एक महिला के ऊपर पुरूष द्वारा हिंसा करना सख्त मना है, लेकिन WWE के माहौल के हिसाब से और स्टोरीलाइन को देखते हुए यह सही था।
Edited by Staff Editor