#4 बुरी बात: निकोल बास के लिए कोई श्रद्धांजलि नहीं ?
Ad
इस हफ्ते रैसलिंग जगत ने दो स्टार इवान कोलोफ और निकोल बास को खो दिया। उनके निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कोई भी मोंटाज नहीं चलाया गया। उनकी तस्वीरें दिखाकर, उन्हें याद करके WWE श्रद्धांजलि दे सकता था।
हम जानते है कि उन्होंने यौन उत्पीड़न का एक केस फाइल किया था, लेकिन WWE में दिए गए उनके योगदान को नही भूलना चाहिए। इन सब के अलावा जिमी स्नुका को भी रॉ पर श्रद्धांजलि देनी चाहिए थी।
रॉ का यह शो एक साधारण शो था, जिसमें कुछ खास देखने को नही मिला, लेकिन चार्ली करुसो की ड्रेस वाकई बहुत शानदार लग रही थीं।
Edited by Staff Editor