बस कुछ दिनों में रैसलमेनिया के सीजन की शुरुआत होनी वाली है और उसको देखते हुए इस हफ्ते का रॉ ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में बार्कलेज सेंटर में था। इस हफ्ते रॉ पर स्टेफनी और मिक का सेगमेंट खास रहा, कई हफ्ते से चली आ रही स्टेफनी और मिक फॉली के बीच तनातनी के बाच स्टेफनी ने मिक को रॉ के मैनेजर पद से निकाल दिया। हालांकि इस शो में कई अच्छे पल भी देखें गए, हम कह सकते है कि रैसलमेनिया के आने से पहले इस हफ्तें का शो शानदार था। आइए इसी के साथ एक नज़र डालते है रॉ के 20 मार्च 2017 शो की अच्छी और बुरी बातों पर।
अच्छी बात: सुपर हॉट क्राउड
रॉ के इस हफ्ते के शो के दौरान शानदार क्राउड देखने को मिला, वह बेबीफेस को चीयर करते नज़र आ रहे थे तो दूसरी तरफ हील को बू करते भी नज़र आ रहे थे। वह इस समय क्रूजरवेइट्स पर भी चुप हो सकते थे, लेकिन मिक फोली का फायर करना, फैंस के लिए एक बड़ी बात थी। हम कह सकते हैं कि हमारे पास क्रिस जैरिको, मिक फोली और यहां तक सैमी जेन जैसे बेबीफेस हैं, जो अपनी परफॉर्मेंस से क्राइड को एंटरटेन कर सकते हैं। रैसलमेनिया से पहले रॉ पर ऐसा क्राउड WWE के लिए अच्छा संकेत है।
बुरी बात: पेज की मांग और सीएम पंक की चैंट
रॉ के इस एपिसोड़ पर फैंस पेज के नाम का चैंट करने लगे, वह बार बार 'वी वांट पेज' का चैंट कर रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें इसे करने में काफी खुशी हुई, लेकिन यह तब मजे की बात होती है जब आप लाइव होते हैं, वहीं दूसरी तरफ जो लोग इस शो को घर पर देख रहे है उनके लिए यह एक व्याकुलता है। हमें लगता है फैंस को पेज की चैंट नही करनी चाहिए, हाल ही में पेज की इंटरनेट आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो लीक हो गई है। हमें लगता है कि पेज इस समय बुरे दौर से गुजर रही होंगी। ऐसे में फैंस द्वारा उनका चैंट करना बिल्कुल सही नही है। हमें लगता है कि ब्रुकलिन के फैंस को शर्म आनी चाहिए।
अच्छी बात: नाजुक स्थिति को अच्छे से संभालना
आप रॉ के एपिसोड को बिना द न्यू डे के नहीं देख सकते हैं, क्योंकि हम सब जानते है कि वह क्राउड में कितने लोकप्रिय हैं। इससे पहले हाल ही में ज़ेवियर वुड्स को WWE सुपरस्टार पेज के साथ वीडियो में देखा गया। इसके बाद वह बैकस्टेज प्रोमो पर नज़र आए, हालांकि प्रोमो कोई इतना खास नही था लेकिन जिस तरह उन्होंने इस नाजुक स्थिति को संभाला वह काफी अच्छा रहा।
बुरी बात: अंडरटेकर द्वारा अनुमानित हस्तक्षेप
जब हमने सुना कि रोमन रेंस मेन इवेंट पर ब्रॉन स्टोमैन का सामना करने जा रहे है तो हमें यकीन था कि इसमें अंडरटेकर का हस्तक्षेप जरुर होगा, औऱ वह रोमन रेंस के साथ कुछ माइंड गेम खेलते नज़र आएंगे, लेकिन यह क्या हुआ, जैसे ही डेडमैन ने एंट्री मारी, उसके बाद जो हुआ वह वाकई हैरान कर देने वाला था। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच के बीच अंडरटेकर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को चोकस्लैम दिया। लेकिन वो रोमन रेंस का शिकार होने से खुद को नहीं बचा पाए। रोमन रेंस ने मौका पाकर द अंडरटेकर को स्पीयर दिया और रिंग छोड़कर चले गए। इसको देखते हुए क्या हम उम्मीद कर सकते है कि रैसलमेनिया पर इनके बीच का मैच का बराबरी का मैच होगा।
अच्छी बात: मशाल पास करना
जब मिक फोली ने WWE में तेजी से प्रवेश किया था, तब वह कभी भी एक शीर्ष रैसलर और विश्व चैंपियन के रुप में नहीं थे। हालांकि रिंग के अंदर उनकी क्षमता उनके करियर के लिए उन्हें टॉप पर ले जाने में मदद करती है। यह रैसलिंग की परपंरा में है जो आपके रास्ते पर मशाल पारित करने के लिए है। पूर्व रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने इस हफ्ते के शो के एक सेगमेंट के दौरान सैमी जैन को मशाल पास कर दी।
बुरी बात: बेवकूफ शर्त
हम जानते हैं कि शार्लेट, साशा बैंक और बेली एक साख कुछ बड़े मैच दे सकती हैं। नाया जैक्स अभी इस रैसलर के समान लीग में नही है, लेकिन अब वह रैसलमेनिया 33 पर उनके मैच का हिस्सा हैं। हम आशा करते है कि वह अपने ए-गेम को लाकर इस प्रतियोगिता को वास्तव में बढ़ाएंगी। सबसे चिंता का विषय यह है कि साशा बैंक को क्यों ज्यादातर डिस्क्वालिफेशन में रखा जाता है। क्या उन्हें नॉन- डिस्क्वालिफेशन मैच में नही रख सकते है जिससे वह एक परफेक्ट हील के रुप में नज़र आए।
सबसे बुरी बात: नो फोली ओनली स्टेफनी
अलविदा, मिक फॉली... हर हफ्ते स्टेफनी के साथ आपके 20 मिनट के प्रोमो का कोई खास मतलब नही रह गया था। हम आपको जरुरु मिस करेंगे "फॉली"।