बुरी बात: पेज की मांग और सीएम पंक की चैंट
रॉ के इस एपिसोड़ पर फैंस पेज के नाम का चैंट करने लगे, वह बार बार 'वी वांट पेज' का चैंट कर रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें इसे करने में काफी खुशी हुई, लेकिन यह तब मजे की बात होती है जब आप लाइव होते हैं, वहीं दूसरी तरफ जो लोग इस शो को घर पर देख रहे है उनके लिए यह एक व्याकुलता है। हमें लगता है फैंस को पेज की चैंट नही करनी चाहिए, हाल ही में पेज की इंटरनेट आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो लीक हो गई है। हमें लगता है कि पेज इस समय बुरे दौर से गुजर रही होंगी। ऐसे में फैंस द्वारा उनका चैंट करना बिल्कुल सही नही है। हमें लगता है कि ब्रुकलिन के फैंस को शर्म आनी चाहिए।
Edited by Staff Editor