अच्छी बात: मशाल पास करना
जब मिक फोली ने WWE में तेजी से प्रवेश किया था, तब वह कभी भी एक शीर्ष रैसलर और विश्व चैंपियन के रुप में नहीं थे। हालांकि रिंग के अंदर उनकी क्षमता उनके करियर के लिए उन्हें टॉप पर ले जाने में मदद करती है। यह रैसलिंग की परपंरा में है जो आपके रास्ते पर मशाल पारित करने के लिए है। पूर्व रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने इस हफ्ते के शो के एक सेगमेंट के दौरान सैमी जैन को मशाल पास कर दी।
Edited by Staff Editor