बस कुछ दिनों में रैसलमेनिया के सीजन की शुरुआत होनी वाली है और उसको देखते हुए इस हफ्ते का रॉ ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में बार्कलेज सेंटर में था। इस हफ्ते रॉ पर स्टेफनी और मिक का सेगमेंट खास रहा, कई हफ्ते से चली आ रही स्टेफनी और मिक फॉली के बीच तनातनी के बाच स्टेफनी ने मिक को रॉ के मैनेजर पद से निकाल दिया। हालांकि इस शो में कई अच्छे पल भी देखें गए, हम कह सकते है कि रैसलमेनिया के आने से पहले इस हफ्तें का शो शानदार था। आइए इसी के साथ एक नज़र डालते है रॉ के 20 मार्च 2017 शो की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बात: सुपर हॉट क्राउड रॉ के इस हफ्ते के शो के दौरान शानदार क्राउड देखने को मिला, वह बेबीफेस को चीयर करते नज़र आ रहे थे तो दूसरी तरफ हील को बू करते भी नज़र आ रहे थे। वह इस समय क्रूजरवेइट्स पर भी चुप हो सकते थे, लेकिन मिक फोली का फायर करना, फैंस के लिए एक बड़ी बात थी। हम कह सकते हैं कि हमारे पास क्रिस जैरिको, मिक फोली और यहां तक सैमी जेन जैसे बेबीफेस हैं, जो अपनी परफॉर्मेंस से क्राइड को एंटरटेन कर सकते हैं। रैसलमेनिया से पहले रॉ पर ऐसा क्राउड WWE के लिए अच्छा संकेत है।