समरस्लैम 2017 पर हमें "मैच ऑफ द ईयर" के लिए एक दावेदार मैच मिला। लगातार तीसरे साल ब्रुकलिन से आयोजित इस इवेंट ने सभी का दिल जीता। इसके अगले ही दिन मंडे नाइट रॉ, उसी जगह से आयोजित हुआ। शुरू से लेकर अंत तक शो अच्छा रहा और इसे सभी ने पसंद किया। हालांकि कुछ समस्याएं रही लेकिन उनका नियंत्रण WWE के हाथों में नहीं था। यहां पर इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों का जिक्र करने के पहले मैं कहना चाहूंगा कि पिछले शोज़ की तुलना में ये अच्छा रहा। ये रहे ब्रुकलिन में हुए रॉ की अच्छी और बुरी बातें:
#1 अच्छी बात: अगले पे पर व्यू के लिए रोमांचक फ्यूड
हमने कितनी बार किसी बड़े पे पर व्यू के पहले ब्रॉक लैसनर को इस तरह सहमे हुए देखा है? हमे याद नही की कब आखिरी बार किसी रैसलर ने ब्रॉक लैसनर की इस तरह धुलाई की हो। कल रात समरस्लैम पर ब्रॉन स्ट्रोमैन को हावी होते दिखाई दिए और उनका दबदबा मंडे नाइट रॉ पर भी जारी रहा। इसलिए अभी से नो मर्सी के मुख्य इवेंट की अभी से घोषणा कर दी गयी है। पिछले साल के ड्राफ्ट के बाद से WWE स्ट्रोमन को मजबूती से बुक करते आई है और ये साफ दिखाई देता है कि कंपनी को उनमें कितना भरोसा है। अगर स्ट्रोमैन, लैसनर को हराने में कामयाब हो जाते हैं तो इसमें हमे हैरानी नहीं होनी चाहिए।
#1 बुरी बात: दर्शकों को बढ़ावा देना
ब्रुकलिन के दर्शक जिस तरह से रैसलर्स का मज़ाक बना रहा थे वो देखकर बुरा लगा। शो के आखिरी एक घन्टे में उनके ट्रोल बढ़ गए। फिन बैलर और जैसन जॉर्डन का मैच अच्छा था लेकिन दर्शकों की वजह से वो ऑफ ट्रैक हो गया। इसके अलावा मेन इवेंट में भी ऐसा ही चलता रहा। हैरानी तब हुई जब माइकल कोल ने इसे फन गेम्स कहा।
हम भले ही एरीना से मिलों दूर हों, लेकिन एक बात साफ है कि दर्शकों ने सुपरस्टार्स की बेइज्जती की है। इसमें गलती कंपनी की भी हैं जिन्होंने ऐसे दर्शकों को बढ़ावा दिया। ऐसा करते हुए कंपनी ने गलत उदहरण पेश किया।
#2 अच्छी बात: नए फ्यूड के लिए जॉन सीना रॉ में आएं हैं
जी हाँ, जॉन सीना और रोमन रेन्स ने टीम बनाई और मेन इवेंट खत्म होने के बाद उनके बीच हाथापाई नहीं हुई। इस मैच की मजेदार बात ये रही कि कैसे रोमन रेन्स ने गलती से जॉन सीना को सुपरमैन पंच दे मारा। इसलिए हमें आगे इसे लेकर कहानी बढ़ते देखने मिल सकती है। हालांकि दर्शकों ने इसे ज्यादा अहमियत नहीं दी लेकिन ये लम्हा बड़ा लम्हा साबित हो सकता है।
सीना का रॉ रॉस्टर का हिस्सा होना बड़ा सुपरस्टार शेक अप है। रॉ ब्रैंड पर उनका फ्यूड कई बड़े रैसलर्स से हो सकता है और उसमें हमे नयापन ज़रूर दिखाई देगा। इसकी शुरुआत जो बनाम सीना से की जा सकती है।
#2 बुरी बात: बिग कैस की चोट
WWE ने एंजो और बिग कैस को अलग तो कर दिया लेकिन उनकी ये चाल अबतक असदार साबित नहीं हुई है। रॉ के शो पर उन्होंने कोई असर नहीं छोड़ा और अब कैस को चोट भी लगी। ये चोट असली थी क्योंकि मैच खत्म करने के लिए रेफरी ने X का इशारा किया। कैस को चोटिल देख बुरा लगा और बुरी बात ये भी लगी कि प्रोग्राम के बीच मे एंजो अपने दोस्त की कुछ मदद नहीं कर सकते थे। हम उम्मीद करते हैं कैसजल्द से जल्द ठीक हो जाएं और वापसी करते हुए कहानी को आगे बढ़ाएं।
#3 अच्छी बात: रात का सबसे अच्छा मैच
सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ जिस तरह से सिंगल्स मैचों में अच्छा काम करते आएं थे उन्होंने मिलकर वैसा ही काम किया। इस हफ्ते उनकी भिड़ंत हार्डी बॉयज़ से नॉन-टाइटल मैच में हुई। रॉलिन्स की थीम म्यूजिक ने आग लगा दिया। दोनों टीमों के बीच हम और भिड़ंत देखना पसंद करेंगे। इस मैच की कामयाबी के लिए जैफ हार्डी को भी श्रेय देना होगा जिन्होंने मैच के दौरान एक युवा रैसलर की तरह काम किया।
दिग्गजों के साथ शील्ड के दो पूर्व सदस्यों की मैच देखने लायक थी।
#3 बुरी बात: वापस एमा की हार
यहां पर ये बात साफ हो गई कि WWE एमा को सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए किये बड़बोलेपन की सजा दे रही है। इसलिए हर हफ्ते वो रॉ के एपिसोड पर हारते जा रही हैं। इस हफ्ते उन्हें नाया जैक्स के हाथों हार मिली।
एमा की गलतियों की ऐसी सजा मिलते देख बुरा लग रहा है। वो एक प्रतिभाशाली रैसलर हैं और इसलिए हम चाहते हैं कि उनके और कंपनी के बीच सबकुछ ठीक हो जाए।
#4 अच्छी बात: असली ग़ुस्सा
एलियास के म्यूजिक में जो थोड़ी कमी है उसकी भरपाई वो हर हफ्ते दर्शकों के बीच ग़ुस्सा पैदा कर के चुका देते हैं। कई बार ऐसा लगता है कि NXT की तुलना में उन्हें मुख्य रॉस्टर में ज्यादा पसंद किया जाता है। हम एलियास के साथ जाना चाहते हैं ताकि ये देख सकें वो कहां तक जाते हैं।