#1 बुरी बात: दर्शकों को बढ़ावा देना
ब्रुकलिन के दर्शक जिस तरह से रैसलर्स का मज़ाक बना रहा थे वो देखकर बुरा लगा। शो के आखिरी एक घन्टे में उनके ट्रोल बढ़ गए। फिन बैलर और जैसन जॉर्डन का मैच अच्छा था लेकिन दर्शकों की वजह से वो ऑफ ट्रैक हो गया। इसके अलावा मेन इवेंट में भी ऐसा ही चलता रहा। हैरानी तब हुई जब माइकल कोल ने इसे फन गेम्स कहा।
हम भले ही एरीना से मिलों दूर हों, लेकिन एक बात साफ है कि दर्शकों ने सुपरस्टार्स की बेइज्जती की है। इसमें गलती कंपनी की भी हैं जिन्होंने ऐसे दर्शकों को बढ़ावा दिया। ऐसा करते हुए कंपनी ने गलत उदहरण पेश किया।
Edited by Staff Editor