#2 अच्छी बात: नए फ्यूड के लिए जॉन सीना रॉ में आएं हैं
जी हाँ, जॉन सीना और रोमन रेन्स ने टीम बनाई और मेन इवेंट खत्म होने के बाद उनके बीच हाथापाई नहीं हुई। इस मैच की मजेदार बात ये रही कि कैसे रोमन रेन्स ने गलती से जॉन सीना को सुपरमैन पंच दे मारा। इसलिए हमें आगे इसे लेकर कहानी बढ़ते देखने मिल सकती है। हालांकि दर्शकों ने इसे ज्यादा अहमियत नहीं दी लेकिन ये लम्हा बड़ा लम्हा साबित हो सकता है।
सीना का रॉ रॉस्टर का हिस्सा होना बड़ा सुपरस्टार शेक अप है। रॉ ब्रैंड पर उनका फ्यूड कई बड़े रैसलर्स से हो सकता है और उसमें हमे नयापन ज़रूर दिखाई देगा। इसकी शुरुआत जो बनाम सीना से की जा सकती है।
Edited by Staff Editor