#2 बुरी बात: बिग कैस की चोट
WWE ने एंजो और बिग कैस को अलग तो कर दिया लेकिन उनकी ये चाल अबतक असदार साबित नहीं हुई है। रॉ के शो पर उन्होंने कोई असर नहीं छोड़ा और अब कैस को चोट भी लगी। ये चोट असली थी क्योंकि मैच खत्म करने के लिए रेफरी ने X का इशारा किया। कैस को चोटिल देख बुरा लगा और बुरी बात ये भी लगी कि प्रोग्राम के बीच मे एंजो अपने दोस्त की कुछ मदद नहीं कर सकते थे। हम उम्मीद करते हैं कैसजल्द से जल्द ठीक हो जाएं और वापसी करते हुए कहानी को आगे बढ़ाएं।
Edited by Staff Editor