समरस्लैम 2017 पर हमें "मैच ऑफ द ईयर" के लिए एक दावेदार मैच मिला। लगातार तीसरे साल ब्रुकलिन से आयोजित इस इवेंट ने सभी का दिल जीता। इसके अगले ही दिन मंडे नाइट रॉ, उसी जगह से आयोजित हुआ। शुरू से लेकर अंत तक शो अच्छा रहा और इसे सभी ने पसंद किया। हालांकि कुछ समस्याएं रही लेकिन उनका नियंत्रण WWE के हाथों में नहीं था। यहां पर इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों का जिक्र करने के पहले मैं कहना चाहूंगा कि पिछले शोज़ की तुलना में ये अच्छा रहा। ये रहे ब्रुकलिन में हुए रॉ की अच्छी और बुरी बातें: #1 अच्छी बात: अगले पे पर व्यू के लिए रोमांचक फ्यूड हमने कितनी बार किसी बड़े पे पर व्यू के पहले ब्रॉक लैसनर को इस तरह सहमे हुए देखा है? हमे याद नही की कब आखिरी बार किसी रैसलर ने ब्रॉक लैसनर की इस तरह धुलाई की हो। कल रात समरस्लैम पर ब्रॉन स्ट्रोमैन को हावी होते दिखाई दिए और उनका दबदबा मंडे नाइट रॉ पर भी जारी रहा। इसलिए अभी से नो मर्सी के मुख्य इवेंट की अभी से घोषणा कर दी गयी है। पिछले साल के ड्राफ्ट के बाद से WWE स्ट्रोमन को मजबूती से बुक करते आई है और ये साफ दिखाई देता है कि कंपनी को उनमें कितना भरोसा है। अगर स्ट्रोमैन, लैसनर को हराने में कामयाब हो जाते हैं तो इसमें हमे हैरानी नहीं होनी चाहिए।