WWE Raw, 22 मई 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

raw-worst-botch-1495510440-800

इस हफ्ते की रॉ की पिछली रात पर हमने बैकलैश पर कई रिकॉर्ड बनते देखें, जिसमें जिंदर महल का WWE चैंपियन बनना सबसे प्रमुख था, बैकलैश की रात वाकई एक यादगार रात थी, लेकिन इसी के विपरीत मंडे नाइट रॉ के इस शो पर कुछ भी यादगार नहीं था। देखा जाए तो यह शो काफी उतार चढ़ाव भरा था। एक्सट्रीम रुल्स में अब दो हफ्ते का समय बचा हुआ है और इसको देखते हुए रॉ के इस शो पर हमने कुछ चीजों का मजा भी लिया और कुछ चीजों ने हमें परेशान भी किया, हम आपको इस शो की सभी अच्छी और बुरी बातें बताएंगे जिनसे आप शो की पूरी तरह से समीक्षा कर सकते हैं। नज़र डालते है इस हफ्ते रॉ के शो की अच्छी और बुरी बातों पर


बुरी बात: बड़ी गलतियां

लाइव शो के दौरान गलतियां होने की जगह बिल्कुल भी नहीं होती है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि रॉ के इस एपिसोड पर बहुत सारी गलतियां देखने को मिली। सबसे ध्यान देने वाली गलती यह थी, जब समोआ जो की एंट्री के दौरान सैथ रॉलिंस का म्यूजिक बजने लगा, खैर वह तो शुक्र है कि अनाउंसर कोरी ग्रेव्स ने यहां पर समझदारी दिखाते हुए इसे संभाल लिया। इसके अलावा फिन बैलर एक प्रोमो के दौरान फैटल शब्द नहीं बोल पाएं, इसके अलावा माइकल कोल ने एलेक्सा ब्लिस को बीस के नाम से पुकारा, हम यहां पर आपको ऐसा कई सारी गलती बता सकते हैं, अच्छी बात: शानदार मेन इवेंट मैच raw-best-moving-components-1495510844-800 रॉ के तीन घंटे के लंबे शो के बावजूद इसका मेन इवेंट हमेशा आखिर में सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है, और इसकी वजह उच्च तीव्रता, और तेज एक्शन है। निश्चित रुप से इस मैच के स्टार है सैथ रॉलिंस, और वाकई हमें सैथ रॉलिंस की एक शानदार झलक देखने को मिली। इस मैच की स्टोरीलाइन वाकई बहुत शानदार थी, इसमें यह शानदार तरीके से दिखाया गया कि बेबीफेस कैसे यूनाइट रहते है, जबकि हील साधरण रुप से सामान्य जगह पर थे। इसके बाद हमें अगले हफ्ते की रॉ के और दिलचस्प होने की उम्मीद है। बुरी बात: बहुत ज्यादा फिलर raw-worst-too-much-filler-1495511247-800 हम जानते है कि रॉ का तीन घंटे का शो मिलियन डॉलर की कमाई करता है, हालांकि इसकी वज़ह शो की गुणवत्ता और तेजी अहम भूमिका निभाता है, हर सप्ताह इसी की बदौलत शो शानदार होता है और फैंस की रेटिंग भी शानदार होती है। लेकिन रॉ के इस हफ्ते के शो पर साशा बैंक की एलिसा फॉक्स के साथ फिउड या फिर एलेक्सा ब्लिस बनाम मिकी जेम्स का मैच हो, यह बस शो के समय कटाने के तौर पर थे। हमें नहीं लगता कि इन मैचों की कोई जरुरत थी, इन्हें बस एक फिलर की तरह यूज किया गया। हम जानते है कि तीन घंटे को शो को पूरा करना आवश्यक है, लेकिन हम शो की गुणवत्ता से खिलवाड़ होते नहीं देख सकते हैं, पिछले कई हफ्तों से हमने रॉ के शो पर समय को पूरा करने के लिए फिलर के तौर कई सारे मैच बिना किसी तुक के देखे गए, यह मैच समय को तो पूरा कर देते है, लेकिन फैंस के लिए यह समय काटना बड़ा भारी पड़ता है। अच्छी बात: पॉल हेमन की वापसी और फिन बैलर की प्रशंसा raw-best-heyman-puts-balor-over-1495511574-800 पॉल हेमन की रॉ के इस एपिसोड पर वापसी से एक अच्छा एहसास हुआ। यूनिवर्सल चैम्पियनशिप के साथ एक विशेष आकर्षण के रूप में रखकर ऐसा लगता है कि WWE ने उन्हें और बड़ा जीवन देना चाहता है और हेमन की रॉ के इस एपिसोड पर वापसी के बाद इसका साफ संकेत नज़र आ रहा है। लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने एक शानदार प्रोमो कट किया और फिन बैलर को इस समय कंपनी में सबसे अच्छा रिंग परफॉर्मर बताया। फिन बैलर के लिए एक शानदार चीज थी, जिस तरह वह एक्सट्रीम रुल्स पर फैटल 5-वे में एक अंडरडॉग के रुप में है, लेकिन सच कहें तो वह द बीस्ट के सामने एक मजबूत विरोधी के रुप में नहीं लगते हैं, हालांकि हेमन ने उन्हें मेन इवेंट प्लेयर के रुप में दिखाया। बुरी बात: ब्रे वायट का प्रोमो raw-worst-booking-of-bray-wyatt-1495512042-800 हम जानते है कि यह 2017 है और जब कुछ अलग करने की कोशिश होती है, तो हमें लगता है कि यह अच्छा प्रयास है, लेकिन ब्रे वायट के प्रोमो में ऐसा नहीं था। ब्रे वायट का रहस्यमय संगीत के साथ इस हफ्ते की शुरुआत उनकी पूरी ताकत से बाहर लग रही थी। दुर्भाग्य से उनका प्रोमो का कोई तुक नहीं बनता था, बीतते दिन के साथ ब्रे वायट का कैरक्टर और कमजोर होता जा रहा है, हमारे ख्याल से ब्रे वायट को और अच्छी स्टोलीलाइन के साथ अच्छे प्रोमो की जरुरत है। हमें लगता है उनके कमजोर प्रोमो की वजह से वह फैंस से दूर होते जा रहे है और अगर उन्हें फैंस के साथ जुड़े रहना है तो उन्हें शानदार तरीके से आना होगा और सबसे पहले उन्हे अपने प्रोमो पर काम करना होगा। अच्छी बात: गोल्डस्ट raw-best-old-school-goldust-1495512348-800 अगर आपने वर्तमान रोस्टर पर हमारे ओल्डेस्ट सुपरस्टार की जानकारी नहीं देखी तो आपको अभी गोल्डस्ट(48) को खोजना चाहिए, जो कि सबसे पुराने फुल-टाइमर के रुप में लॉकर रुम में थे। अपने करियर में अंतिम समय में गोल्डस्ट एकल रुप से अपने सफर को आगे बढ़ाने की कोशिश में है। आज जब हम उनके 1995 के समय को देखते है तो हम देखते है कि वह कितने शानदार थे जब उनका रहस्यम कैरक्टर और उनकी पत्नी प्रोफेशनल रैसलिंग में कूद पड़े थे, इन सारी चीजों को देखते हुए हम आने वाले सप्ताह में उनके लिए होने वाली स्टोरीलाइन को देखने के लिए बहुत उत्सुक है। बुरी बात: बस एक स्टील केज मैच raw-worst-steel-cage-match-1495512652-800 एक्सट्रीम रुल्स पर हार्डी बॉयज़ के पास प्रतियोगिता के लिए एक शर्त लेने के मौका मिला, लेकिन उन्होंने सिर्फ एक स्टील केज मैच चुना। हमें यहां पर उनके और मैच की उम्मीद थी, हमें आशा है कि वह और भी मैचों के लिए तैयार होंगे। खैर शुक्र है कि हमें हार्डी बॉयज टीवी पर देखने को मिलेंगे। तो यह थी इस हफ्ते रॉ के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें। लेखक:रिजू दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार