WWE Raw, 22 मई 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

raw-worst-botch-1495510440-800
अच्छी बात: शानदार मेन इवेंट मैच
raw-best-moving-components-1495510844-800

रॉ के तीन घंटे के लंबे शो के बावजूद इसका मेन इवेंट हमेशा आखिर में सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है, और इसकी वजह उच्च तीव्रता, और तेज एक्शन है। निश्चित रुप से इस मैच के स्टार है सैथ रॉलिंस, और वाकई हमें सैथ रॉलिंस की एक शानदार झलक देखने को मिली। इस मैच की स्टोरीलाइन वाकई बहुत शानदार थी, इसमें यह शानदार तरीके से दिखाया गया कि बेबीफेस कैसे यूनाइट रहते है, जबकि हील साधरण रुप से सामान्य जगह पर थे। इसके बाद हमें अगले हफ्ते की रॉ के और दिलचस्प होने की उम्मीद है।