WWE Raw, 22 मई 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

raw-worst-botch-1495510440-800
बुरी बात: बहुत ज्यादा फिलर
raw-worst-too-much-filler-1495511247-800

हम जानते है कि रॉ का तीन घंटे का शो मिलियन डॉलर की कमाई करता है, हालांकि इसकी वज़ह शो की गुणवत्ता और तेजी अहम भूमिका निभाता है, हर सप्ताह इसी की बदौलत शो शानदार होता है और फैंस की रेटिंग भी शानदार होती है। लेकिन रॉ के इस हफ्ते के शो पर साशा बैंक की एलिसा फॉक्स के साथ फिउड या फिर एलेक्सा ब्लिस बनाम मिकी जेम्स का मैच हो, यह बस शो के समय कटाने के तौर पर थे। हमें नहीं लगता कि इन मैचों की कोई जरुरत थी, इन्हें बस एक फिलर की तरह यूज किया गया। हम जानते है कि तीन घंटे को शो को पूरा करना आवश्यक है, लेकिन हम शो की गुणवत्ता से खिलवाड़ होते नहीं देख सकते हैं, पिछले कई हफ्तों से हमने रॉ के शो पर समय को पूरा करने के लिए फिलर के तौर कई सारे मैच बिना किसी तुक के देखे गए, यह मैच समय को तो पूरा कर देते है, लेकिन फैंस के लिए यह समय काटना बड़ा भारी पड़ता है।