पॉल हेमन की रॉ के इस एपिसोड पर वापसी से एक अच्छा एहसास हुआ। यूनिवर्सल चैम्पियनशिप के साथ एक विशेष आकर्षण के रूप में रखकर ऐसा लगता है कि WWE ने उन्हें और बड़ा जीवन देना चाहता है और हेमन की रॉ के इस एपिसोड पर वापसी के बाद इसका साफ संकेत नज़र आ रहा है। लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने एक शानदार प्रोमो कट किया और फिन बैलर को इस समय कंपनी में सबसे अच्छा रिंग परफॉर्मर बताया। फिन बैलर के लिए एक शानदार चीज थी, जिस तरह वह एक्सट्रीम रुल्स पर फैटल 5-वे में एक अंडरडॉग के रुप में है, लेकिन सच कहें तो वह द बीस्ट के सामने एक मजबूत विरोधी के रुप में नहीं लगते हैं, हालांकि हेमन ने उन्हें मेन इवेंट प्लेयर के रुप में दिखाया।
Edited by Staff Editor