हम जानते है कि यह 2017 है और जब कुछ अलग करने की कोशिश होती है, तो हमें लगता है कि यह अच्छा प्रयास है, लेकिन ब्रे वायट के प्रोमो में ऐसा नहीं था। ब्रे वायट का रहस्यमय संगीत के साथ इस हफ्ते की शुरुआत उनकी पूरी ताकत से बाहर लग रही थी। दुर्भाग्य से उनका प्रोमो का कोई तुक नहीं बनता था, बीतते दिन के साथ ब्रे वायट का कैरक्टर और कमजोर होता जा रहा है, हमारे ख्याल से ब्रे वायट को और अच्छी स्टोलीलाइन के साथ अच्छे प्रोमो की जरुरत है। हमें लगता है उनके कमजोर प्रोमो की वजह से वह फैंस से दूर होते जा रहे है और अगर उन्हें फैंस के साथ जुड़े रहना है तो उन्हें शानदार तरीके से आना होगा और सबसे पहले उन्हे अपने प्रोमो पर काम करना होगा।
Edited by Staff Editor