अगर आपने वर्तमान रोस्टर पर हमारे ओल्डेस्ट सुपरस्टार की जानकारी नहीं देखी तो आपको अभी गोल्डस्ट(48) को खोजना चाहिए, जो कि सबसे पुराने फुल-टाइमर के रुप में लॉकर रुम में थे। अपने करियर में अंतिम समय में गोल्डस्ट एकल रुप से अपने सफर को आगे बढ़ाने की कोशिश में है। आज जब हम उनके 1995 के समय को देखते है तो हम देखते है कि वह कितने शानदार थे जब उनका रहस्यम कैरक्टर और उनकी पत्नी प्रोफेशनल रैसलिंग में कूद पड़े थे, इन सारी चीजों को देखते हुए हम आने वाले सप्ताह में उनके लिए होने वाली स्टोरीलाइन को देखने के लिए बहुत उत्सुक है।
Edited by Staff Editor