WWE Raw, 23 जनवरी 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

best-epic-faceoff-1485232692-800

सर्वाइवर सीरीज़ के बाद लैसनर के सामने पहली बार गोल्डबर्ग नज़र आए। और अगर आपने लैसनर के सामने गोल्डबर्ग का चेहरा देखा हो तो आप जानते होंगे कि यह एक अलग और देखने लायक मूमेंट था। इस हफ्ते केवल मिक के कुछ सेगमेंट के साथ और स्टेफ़नी मैकमैहन की अनुपस्थिति (टेलीफोन पर छोड़कर) के साथ, इस हफ्ते का रॉ पहले के मुताबिक काफी बेहतर था। रॉ के दौरान जनरल मैनेजर मिक फोली स्टैफनी मैकमैहन से फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान सैमी जेन ने आकर फोली को कहा कि उन्हें रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा बनने के लिए क्या करना होगा। स्टैफनी ने सैमी की बात सुन ली और आदेश दिया कि सैमी जेन को रम्बल मैच के लिए क्वालीफाई करने के लिए सैथ रॉलिंस को हराना होगा। गोल्डबर्ग ने रॉयल रंबल से पहले रॉ में धमाकेदार वापसी की और पूरा क्राउड़ भी उनका नाम चैन्ट कर रहे थे। लेकिन गोल्डबर्ग के माथे से खून निकल रहा था। बाद में कोरी ग्रेव्स ने कमेंट्री के समय बताया कि लॉकर रूम से आते समय वो दरवाजे से टकरा गए थे। गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर रॉयल रंबल मैच में शामिल होने वाले बड़े सुपरस्टार्स है और यह तीनों एक साथ रिंग में नज़र भी आएँ। निश्चित ही इस साल रॉयल रंबल देखने लायक होगा। रॉ के इस शो पर क्लीवलैंड, ओहायो पर फैंस बहुत लाउड थे, क्योंकि इस हफ्ते का रॉ काफी बेहतर था, क्योंकि वह कई हफ्तों से इसे टीवी पर देख रहे थे। बेशक, इस शो में कोई भी खास कमी नहीं थी। आइए रॉ के 23 जनवरी 2017 के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर एक नज़र डालते है: #अच्छी बात:एपिक मूमेंट इस शो का सबसे एपिक मूमेंट था जब गोल्डबर्ग और लैसनर का आमना सामना हुआ। हम सब पहले से ही जानते थे कि यह एक अद्भुत क्षण होने जा रहा था। और जब इसमें अंडरटेकर भी आ गए, तो इस शो की गरिमा में चार चॉद लग गए, और इसके साथ ही हम इसे एक रॉयल रंबल की झलक के तौर पर भी देख सकते हैं। आपको बता दें कि मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट में गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर रिंग में एक दूसरे के सामने साथ थे। जब ये तीनों रैसलर रिंग में मौजूद थे, तभी शो खत्म हो गया था। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद ब्रॉक लैसनर रिंग से गए। जिसके बाद गोल्डबर्ग और डैडमैन एक दूसरे को लगातार घूरने लगे। उसके बाद गोल्डबर्ग भी रिंग छोड़कर चले गए, अंडरटेकर रिंग में अकेले खड़े रहे और शो का अंत हो गया। #बुरी बात-गोल्डबर्ग के सिर से खून c26e8aoveaa7tzk-1485254232-800 गोल्डबर्ग के के लंबे समय से रहे फैंस जानते है कि रिंग में आने से पहले गोल्डबर्ग अपने सिर को दरवाजे से हिट करते हैं, क्यों? क्योंकि वह गोल्डबर्ग हैं। गोल्डबर्ग की एंटरेंस काफी अलग है, वो बैकस्टेज से रिंग की तरफ आते है। दरवाजे से टकराना ऑफ कैमरा हुआ होगा। गोल्डबर्ग के अंदर इतना जज्बा है कि इसी बीच वो टकरा गए होंगे। इस वाक्या को ऑन एयर नहीं किया गया। और प्रोमो देते हुए उनके सिर से खून निकल रहा था। यह चीज देखने वाली थी कि चोट के बावजूद उन्होंने पॉल हेमन के आने से पहले शानदार प्रोमो दिया। गोल्डबर्ग अब इस रविवार रंबल मैच में नज़र आएंगे और वो उस मैच के लिए फेवरेट भी हैं। उनका रैसलमेनिया 33 और WWE फास्टलेन में शामिल हो सकते हैं। अच्छी बात-बेबीफेस vs बेबीफेस के बीच एक अद्भुत प्रतियोगिता best-perfect-tv-match-1485233392-800 आप कैसे एक बेबीफेस बनाम बेबीफेस मैच कराकर क्राउड में रुचि ला सकते हैं? आप इस प्रतियोगिता के जरिए दोनों को रॉयल रंबल मैच के लिए अर्हता प्राप्त करने में सक्षम होने केवल इनका परिचय करवा रहे थे। सैथ रॉलिंस औऱ सैमी जैन दोनों इस मैच से प्रेरित दिख रहे थे, और अगले कदम के लिए कदम मिलाकर चल रहे थे। इस दौरान पूरा क्राउड उनके इस मैच में डूब गया था। अंत में ट्रिपल एच का टीज़ करना काफी शानदार रहा। आपको बता दे कि मंडे नाइट रॉ में रॉयल रम्बल मैच में जगह बनाने के लिए सैमी जेन और सैथ रॉलिंस के बीच मैच हुआ था। मैच में सैमी जेन ने जीत हासिल कर रॉयल रम्बल मैच में अपना स्थान पक्का कर लिया है। द आर्किटेक्ट सैथ रॉलिंस पिछले साल रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे क्योंकि उन्हें नवंबर 2015 में लाइव इवेंट के दौरान चोट लग गई थी।

बुरी बात-और ज्यादा गलतियां

worst-botches-1485233694-800

रॉ की शुरुआत हमेशा क्राउड के रोमन रेंस को बू करने और क्रिस जैरिको के चैंट करने से होती है।

जैरिको ने शुरु में एक हील के रुप में बहुत ही मनोरंजक प्रोमो काटना शुरु कर दिया, और यह बिल्कुल अच्छा था, इसके कुछ देर बाद उन्होंने अलामोडॉम को 'अला डोम' कहा, जी हां, जैरिको के बोलने के दौरान 'मो' शब्द गायब था।

और इसके बाद बूचमास्टर माइकल कोल रॉयल रंबल के प्री-शो के लिए टैग टीम खिताबी मुकाबले की घोषणा करने गए।

यह मैच सिजेरो और शेमस बनाम द क्लब के बीच होना था। लेकिन माइकल कोल ने ज्यादा उत्साह- उत्साह में सिजेरो बनाम शेमस बनाम द क्लब कह गए, हांलाकि जल्द ही उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए इसे सही कर लिया। #अच्छी बात- बैठकर इंटरव्यू best-sit-down-interview-1485234407-800 हमेशा यह जरुरी नहीं कि रिंग सेगमेंट में एक प्रोग्राम बिल्ड हो। पिछले हफ्ते बैयली की कविताओं के सेगमेंट से एक मैच से लेकर रॉयल रंबल तक बहुत सारी गर्माहट पैदा कर दी हैं। आपको बता दे कि इस सिट-डाउन इंटरव्यू में शार्लेट फ्लेयर औऱ बैयली ने साथ बैठकर अपनी राय को बेहतर बनाने के लिए किया, और वास्तव में यह उनके बीच मैच से पहले उत्साह बढ़ाएगा। और अब इनके संघर्ष के लिए यह एक बड़ी डील लगती हैं। इस इंटरव्यू के दौरान और दूसके कैरक्टर की भूमिका भी बन रही हैं, जो बैयली के मेन रोस्टर के दौरान नज़र आएंगें। #बुरी बात-ब्रॉन स्ट्रोमैन की खराब मेंकिग worst-making-braun-look-weak-1485234712-800 हम सभी जानते है कि बिग शो रॉयल रंबल के सीजन के दौरान वापस आएंगे और उन्होंने खुद ही इसकी घोषणा की। हालांकि, कंपनी को ब्रॉन स्ट्रोमैन पर और अधिक इनवेस्ट करना चाहिए। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस साल रॉ के रियल ब्रेकआउट स्टार रहे हैं। हमने महसूस किया कि वह बिग शो से पीछे हट रहे हैं। बिग शो जो निश्चित रूप से भविष्य के हॉल ऑफ फेमर बनने वाले है, लेकिन अभी इस तरह का मूव करना एक बुरा कदम था, लेकिन शायद हम क्या इसके बारें में जानते हैं? शायद विंस इसे अच्छी तरह से जानते होगें।