WWE Raw, 24 दिसंबर 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

Enter caption

बुरी बात: डीन एम्ब्रोज़ का दखल ना होना

Dean Ambrose should have interfered in the main event, in some way

मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन के बीच मुकाबला देखने को मिला। यह मुकाबला वैसे तो कई मायनों में शानदार था लेकिन इस मुकाबले में एक कमी थी। वह कमी थी डीन एम्ब्रोज़ का दखल ना होना।

पिछले कई हफ्तों में हमें सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। लगभग हर हफ्ते के एपिसोड में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ एक दूसरे पर हमला करते हुए नज़र आ रहे हैं। ऐसे में रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड सैथ रॉलिंस बनाम बैरन कॉर्बिन के मुकाबले के दौरान अगर डीन एम्ब्रोज़ दखल देते हैं तो यह मुकाबला और भी शानदार हो सकता था।

लेकिन फैंस को इस मुकाबले के दौरान डीन एम्ब्रोज़ का दखल नहीं देखने को मिला। हमारे ख्याल से यह शो की बुरी बात के रूप में हैं और निश्चित रूप से फैंस इस बात से निराश जरूर होंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now