WWE Raw, 24 जून 2019: शो की सबसे अच्छी और बुरी बातें

रोमन रेंस पर अटैक करते हुए ड्रू मैकइंटायर
रोमन रेंस पर अटैक करते हुए ड्रू मैकइंटायर

# बुरा- टग ऑफ वॉर

Ad
Ad

एक समय हुआ करता था जब ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बन चुके थे और यूनिवर्सल टाइटल के बेहद करीब जा पहुंचेे। लेकिन पिछले 5 से 6 महीने के अंतराल में सभी चीजें बादल चुकी हैं।

इस हफ्ते रॉ में टग-ऑफ-वॉर हुआ लेकिन यह पूरा सैगमेंट बोरिंग रहा। द मॉन्स्टर अमंग मैन को बॉबी लैश्ले पर जीत हासिल करने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। स्ट्रोमैन जीतकर भी लैश्ले के हील किरदार का शिकार बन बैठे। दोनों के पास ताक़त की भरमार है लेकिन यह स्टोरीलाइन किस दिशा में जा रही है, इस बारे में फिलहाल कुछ कहना कठिन है।

यह भी पढ़ें: WWE रॉ के ऑफ एयर होने के बाद सैथ रॉलिंस ने क्या किया

# अच्छा/बुरा- मिक्स्ड टैग टीम मैच

Ad

यह तो पहले से ही तय था कि WWE सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच को साथ लाने की कोशिश कर रही है। सच कहें तो इनका चैंपियनशिप सफर आधे से अधिक WWE फैंस के लिए उबाऊ बन चुका है।

दोनों असल जिंदगी में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, यह अच्छी बात है कि विंस इसी का फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं। यदि ये दोनों टीम के रूप में काम करते रहे तो इसका सीधा असर बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस के सिंगल्स पुश पर पड़ेगा। खैर, पहले भी कई रियल लाइफ कपल्स WWE में सफलता हासिल कर चुके हैं, इसलिए पहले से कुछ गलत अंदाजा लगाना सही नहीं है। अब समय ही बताएगा कि दोनों का करियर किस दिशा की ओर अग्रसर है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications