WWE पेबैक से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड आया और यह शो उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। शो में काफी खराब पल थे, जिससे काफी सवाल भी खड़े हुए।
पिछले कुछ हफ्तों से जिस तरह से रॉ के अच्छे एपिसोड देखने को मिला उसके मुक़ाबले इस एपिसोड ने काफी हैरान किया। एक बार फिर रॉ ने किसी पीपीवी से होने वाले आखिरी एपिसोड में निराश किया।
आइए नज़र डालते हैं इस हफ्ते की रॉ की अच्छी और बुरी बातें :
बुरी बात,
1- क्या स्ट्रोमैन का हारना जरूरी था ?
अगर कलिस्टो को भी आने वाले हफ्तों में जिंदर महल जैसे पुश मिलता है, तो उनकी जीत की बात समझ में आती है, लेकिन स्ट्रोमैन को हराने का कारण समझ में नहीं आया।
अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन को मेन इवेंट स्टार के रूप में देखा जा रहा है, तो उन्हें उस तरह पुश भी देना होगा। कलिस्टो जैसे स्टार से हारने से उनकी इमेज को काफी फर्क पड़ेगा।
यह एक अच्छा मैच था, लेकिन इसके परिणाम ने सबको चौंका दिया। हालांकि जिस तरह से स्ट्रोमैन ने मैच के बाद कलिस्टो के ऊपर हमला किया, वो अच्छा था और उन्होंने दिखाया कि वो इस रोस्टर में क्या कर सकते हैं।