WWE Raw, 24 अक्टूबर 2016: अच्छी और बुरी बातें

best-list-1477366997-800

इस हफ्ते की रॉ कुछ ज्यादा खास नहीं थी। हमेशा की तरह शो काफी लंबा था, लेकिन इस बीच WWE ने इसमें अच्छा कंटेन्ट डालने की कोशिश की। पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते गोल्डबर्ग नज़र नहीं आए। जिस सुपरस्टार ने WWE की व्युरशिप में 15 प्रतिशत का इजाफा किया, उसके बिना शो कैसे हो सकता था? आइए नज़र डालते है इस हफ्ते की रॉ की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बातें 1- Y2J ऑन टॉप यह देखना काफी अच्छा लगता है कि क्रिस जेरिको जैसे सुपरस्टार एक शांत सी स्टोरी को भी मनोरंजक बना देते है। इस हफ्ते की रॉ की शुरुआत हुई दुखी क्रिस जेरिको के साथ, जोकि अपनी खोई हुई लिस्ट को ढूंढने में लगे हुए थे। इस सेगमेंट में यूनिवर्सल चैम्पियन केविन ओवंस, सैथ रॉलिंस और यहां तक कि रॉ की कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन भी जुड़ी। जेरिको बैकस्टेज अपनी लिस्ट को ढूंढते नज़र आए और इस बीच इस कॉमेडी सेगमेंट में स्टेफनी मैकमैहन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, जिंदर महल, टाइटस ओ नील और द शाइनिंग स्टार्स भी जुड़े। WWE ने इसे काफी अच्छे से पेश किया। ऐसी कहानियाँ भी इतनी दिलचस्प बन जाती है, उसके लिए WWE की क्रिएटिव की की प्रशंसा होनी चाहिए। 2- क्राउड़ best-crowd-1477367802-800

यह हमेशा कहा जाता है कि क्राउड़ ही शो को बनाता और बिगाडता है और इस बार क्राउड़ ने शो को शानदार बना दिया। फिर चाहे वो बेबीफेस के लिए चीयर करना हो या हील का विरोध करना, या फिर एंजो और कैस के सेगमेंट के दौरान उनके साथ चैन्ट करना हो। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर के प्रोमो के दौरान गोल्डबर्ग- सुपेल्क्स सिटी चैन्ट करना हो, क्राउड़ की हर संभव प्रशंसा होनी चाहिए। हर हफ्ते हमें ऐसा क्राउड़ देखने को मिल सकता है?
3- कर्टिस एक्सल, बेबीफेस best-curtis-axel-1477368382-800

इस हफ्ते की रॉ जब हम देख रहे थे, तो हमने नहीं सोचा था कि हम कर्टिस एक्सल की तारीफ करेंगे। लेकिन इस हफ्ते ना सिर्फ क्राउड़ उनके साथ था, बल्कि उन्होंने और बो डैलस ने एक सॉलिड मैच भी दिया। ब्रैंड स्पलिट के बाद रॉ के मिड कार्ड को भी चमकने का मौका मिला और हम सबको अब बो- लीव करना पड़ेगा। इन दोनों के बीच मैच हमें हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू के प्री शो में देखने को मिल सकता है। 4- शानदार टैग टीम मैच best-cesaro-sheamus-1477368957-800 सिजेरो और शेमस और द न्यू डे के बीच हमेशा से ही एक शानदार मैच होने की उम्मीद थी। लेकिन यह मैच सबकी उम्मीदों से भी बेहतर साबित हुआ। आज के शो का यह सबसे अच्छा मैच था। शेमस और सिजेरो के जीतने का मतलब है कि हैल इन ए सैल में यह दोनों हारने वाले है। बुरी बातें 1- बोरिंग प्रोमो best-list-2-1477368105-800 याद है सबको कि हम आखिरी बार पॉल हेमन के प्रोमो के लिए उत्साहित कब हुए थे? वो जो भी करते है, शानदार होता है, लेकिन बात स्टोरीलाइन की है। हालात को देखते हुए, तो यही लगता है कि गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर सर्वाइवर सीरीज आमने सामने नहीं आएंगे और यह ऐसे ही हर हफ्ते एक दूसरे के खिलाफ प्रोमो ही करेंगे। हालांकि इसमें मज़ा नहीं है, इस कहानी को भी ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर की कहानी की तरह बना दिया जाना चाहिए। 2- मेन इवेंट worst-actual-match-rushed-1477367381-800 ट्रिपल थ्रेट मेन इवेंट को बिल्ड अप शानदार तरीके से किया गया, लेकिन जब वक़्त मैच का आया, तो इसमें काफी गलतियाँ नज़र आई। इसके पीछे का कारण था कि शो काफी लेट हो गया था और इससे यह तीनों सुपरस्टार्स अपना बेस्ट नहीं दें पाए। इन तीनों ने मेहनत बहुत की, लेकिन अंत में सैथ रॉलिंस काफी जल्दी पिन हो गए। अभी पे-पर-व्यू बाकी है। 3- गोल्डन स्ट्रोंगेस्ट मैन worst-titus-brand-2-1477368676-800 गोल्डन ट्रुथ और मार्क हेन्री की टैग टीम देखना काफी दुखद है। इन तीनों के फैंस होने के नाते यह देखना काफी निराशाजनक है कि इन्हें कोई अच्छी कहानी नहीं मिल रही और उन्हें टाइटस ओ नील और द शाइनिंग स्टार्स के साथ लड़ना पड रहा है। 4- विमेन्स चैंपियनशिप undecided-women-1477369131-800 मिक फोली इस समय दुखी होंगे, क्योंकि शार्लेट और साशा बैंक्स एक ही चीज बार-2 करते नज़र आ रही है। यह इतना बुरा नहीं था, लेकिन इसे अच्छा भी नहीं कहेंगे। मिक फोली इन दोनों से कह रहे होंगे कि पे-पर-व्यू में कोई भी गलती ना करे, क्योंकि सारा कुछ उनके ऊपर ही आएगा। शार्लेट ने अपने अंदर सुधार किया है और साशा को थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता

App download animated image Get the free App now