3.बेस्ट: जैरिको और इलियास का सैगमेंट
जैरिको वो इंसान हैं, जिन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने हमेशा ऊंचे स्रत पर लड़ाई की है और अपनी काबिलियत को हर अवसर पर साबित किया है। वहीं इसी के बाद, लोगों द्वारा उन्हें अच्छा रिएक्शन देखने को मिला। जैरिको की बैकस्टेज पर इलियास के साथ मुलाकात हुई, जोकि बहुत कम समय की और अजीब मुलाकात थी। वहीं कौन इन दोनों के बीच की बेहतर दोस्ती को देखने के लिए ऑन स्क्रीन पर फ्यूचर नहीं देखना चाहता?
Edited by Staff Editor