4. वर्स्ट: लैजेंड्स
दरअसल कई सारी चीज़े ऐसी है, जो WWE कई सारे सुपरस्टार्स के लिए अच्छा और कुछ स्पेशल लेकर आ सकती है। वहीं कुछ स्टार्स बैकस्टेज पर APA कार्ड गेम के लिए दिखाई दिए और कुछ हंसते हुए और कैमरे में दिखाई देते हुए नजर आए। वहीं इतने सारे स्टार्स को एक साथ 3 घंटे के लिए टीवी पर देखनाभी काफी दिलचस्पी था। इसके अलावा, दिग्गज विमेन स्टार्स में लीटा को कैसे पीछे छोड़ा जा सकता है? हम सभी इन दिग्गजों को वापसी देखना चाहते हैं, वहीं उन्हें और भी स्टोरीलाइंस में जोड़ा जाना चाहिए था। वो शो वाकई में काफी यादगार रहा।
Edited by Staff Editor