7. बेस्ट/वर्स्ट: द यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर
Ad
पिछले हफ्ते, हमें ब्रॉन स्टोमैन का खतरनाक रूप देखने को मिला था। वहीं इस हफ्ते भी वैसा ही कुछ जारी रहा। वहीं ब्रॉन स्टोमैन ने भी ये साबित कर दिया है कि वो रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाएंगे। WWE ने इन सभी को बुक किया है, लेकिन जो भी टीवी पर गो-होम शो में स्ट्रॉन्ग दिखाई देता है, वो पे-पर-व्यू में हार जाता है। केन अपनी फिउड में इतने अभाव नजर नहीं आए थे। वहीं WWE ने भी उन्हें स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए कुछ नहीं किया था लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor