WWE Raw, 26 दिसंबर 2016: अच्छी और बुरी बातें

साल 2016 की आखिरी रॉ लाइव आई शिकागो के ऑलस्टेट एरिना से। पिछले हफ्ते की रॉ रोडब्लॉक पे-पर-व्यू से भी भी बेकार थी, तो इस हफ्ते चीजें सही होती नज़र आई। इस शो को शानदार तो नहीं कहा जाएगा, लेकिन पिछले हफ्ते की तुलना में यह अच्छा शो था, लेकिन फिर भी कुछ सेगमेंट्स काफी साधारण से थे। इस हफ्ते कुछ सरप्राइज़ देखने को मिले, साथ में आगे के लिए कुछ बिल्ड अप। हालांकि ज्यादा उम्मीद लगाने से अच्छा होगा हम शो की बात ही करें। आइए नज़र डालते हैं साल की आखिरी रॉ की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बात 1- स्टेफनी मैकमैहन का क्राउड़ को चुप करना best-stephanie-1482813979-800 हम काफी समय से स्टेफनी मैकमैहन के खिलाफ जा रहे हैं और ज़्यादातर समय रॉ में अथॉरिटी का विरोध ही करते है, यह बात ध्यान में रखते हुए कि वो एक विमेन है और इंटरजेंडर हिंसा की इस एरा में इजाजत नहीं है। उम्मीद के मुताबिक शिकागो का क्राउड़ सीएम पंक के लिए चैन्ट करता नज़र आया, लेकिन स्टेफनी इसके लिए तैयार थी। मैकमैहन के शब्दों में कहे तो, ' अगर आप 2 मिनट और 15 सेकेंड तक और बोले, तो आप इसमें सीएम पंक को पछाड़ देंगे।' उन्होंने यहाँ UFC 203 में सीएम पंक की हार को ओर इशारा किया, जहां वो मिकी गॉल से 2 मिनट और 14 सेकेंड में हार गए थे। स्टेफनी की तरफ से वो शानदार जवाब था। बुरी बात 1- पीच या टीच raw-peach-1482815219-800 रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और स्टेफनी मैकमैहन के शुरुआती सेगमेंट में रॉलिंस ने आज रात का सबसे बड़ा बोच किया। रोमन रेंस ने जब कहा बैकस्टेज जाकर हमें ब्रॉन स्ट्रोमैन को सबक सिखाना चाहिए। रॉलिंस ने भी आगे जोड़ते हुए कहा हमें स्ट्रोमैन को सबक सिखाना होगा, जैसे की वो शील्ड के वो पुराने दिनों में करते थे। हालांकि रॉलिंस ने टीच की जगह पीच शब्द का इस्तेमाल किया। रॉलिंस आपको फ्रूट पसंद है? इसके अलावा पूरे शो में अनाउंस टीम की तरफ से काफी फंबल देखने को मिले। कोरी ग्रेवेस और माइकल कोल, सिजेरो के नाम लेने में अटके। ग्रेवेस ने एक जगह सूजेरो कहा और कोल तो इसमें भी एक कदम आगे निकले। ज़ेवियर वुड्स ने जब सिजेरो को किक मारी, तब कोल ने 'सी सी सी', सिजेरो में अटक गए। अच्छी बात 2- जाइंट बुकिंग raw-giants-1482815642-800 ब्रैंड स्पलिट के बाद रॉ ने जो एक चीज अच्छी की है, वो है जाइंट का इस्तेमाल और उनकी बुकिंग। ब्रॉन स्ट्रोमैन और नाया जैक्स को शुरुआत में आसान मैच दिए गए, जहां वो अपने विरोधियों को आसानी से हरा देते थे और वो दोनों ही मोंस्टर के रूप में सामने आएँ। रेंस, रॉलिंस, ओवंस और जेरिको के बाद निश्चित ही ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ के लिए सबसे मूल्यवान सुपरस्टार रहे हैं और उनकी बिल्ड अप को देखते हुए उनमें मेन इवेंट स्टार बनने की काबिलियत भी है। यह देखकर अच्छा लगा जिस तरह उन्हें रॉलिंस के खिलाफ मैच में उन्हें बचाया गया, जहां उनका दबदबा था। नया जैक्स के लिए टेस्ट होगा कि वो साशा बैंक्स के खिलाफ अच्छा कर पाती है या नहीं। सर्वाइवर सीरीज में रॉ vs स्मैकडाउन के मैच में वो जल्द ही एलिमिनेट हो गई थी, उसे देखते हुए भी उन्हें मोंस्टर बुकिंग मिली। यह तो वक़्त बताएगा कि वो भी स्ट्रोमैन जैसी दिखेंगी या नहीं। बुरी बात 2- द क्लब vs गोल्डन ट्रुथ raw-club-1482816114-800

अगर हम याद करें जब हमने सुना था कि ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन न्यू जापान प्रो रैसलिंग से WWE में आने वाले है, तो हमें लगा कि इससे टैग टीम डिवीजन को काफी फायदा होगा? लेकिन हम गलत थे। उनसे हमारी जो भी उम्मीदें थी, वो बस हमारा सपना ही रह जाएगा। ब्रैंड स्पलिट के बाद एजे स्टाइल्स से अलग होने के बाद ना सिर्फ उन्होंने अपनी लय खोई बल्कि न्यू डे रिकॉर्ड के चक्कर में जॉबर बनकर रह गए। यह तो कुछ भी नहीं इस हफ्ते वो बेली बियर के लिए गोलदार ट्रुथ के साथ लड़ते नज़र आएँ। यहाँ तक कि वो इतने कमजोर नज़र आए कि गोल्डन ट्रुथ की जोड़ी भी इनसे अच्छी लगी। हील जोड़ी को गोल्डन ट्रुथ के खिलाफ रोल अप विक्ट्री मिली? गैलोज और एंडरसन आप जापान में ही सही थे।
अच्छी बात 3- टैग टीम चैंपियनशिप मैच

raw-cesaro-sheamus-1482816514-800शो की शुरुआत में हुए टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हर किसी सुपरस्टार ने काफी प्रभावित किया। ज़ेवियर वुड्स के पास चमकने का मौका था और उन्होंने फोरआर्म देकर उसका फायदा भी उठाया। सिजेरो और शेमस में तालमेल देखने को मिली और यह देखना दिलचस्प रहेगा कि वो द रिवाइवल के खिलाफ कैसे लड़ते है, अगर उन्हें रॉ में लाया जाता है। साथ ही में हमें पुराने कोफी किंगस्टन की झलक देखने को मिली, उनके हाई फ्लाइंग मूव्स को देखते हुए। एक शानदार मैच, इससे अच्छी रॉ की शुरुआत नहीं हो सकती थी। बुरी बात 3- एंजो/ कैस / रुसेव / जिंदर मैहल सेगमेंट raw-rusev-cass-1482816754-800 हमें ज़्यादातर बार समझ में नहीं आया कि एंजो अमोरे ने कहा क्या? अंत में यह अच्छा शो था, लेकिन डाइवरी और गैलगर के सेगमेंट जैसा शानदार नहीं था। हम उम्मीद करते हैं कि 2017 में हमें और अच्छे सेगमेंट्स देखने को मिलेंगे। duel-1482816912-800