हम काफी समय से स्टेफनी मैकमैहन के खिलाफ जा रहे हैं और ज़्यादातर समय रॉ में अथॉरिटी का विरोध ही करते है, यह बात ध्यान में रखते हुए कि वो एक विमेन है और इंटरजेंडर हिंसा की इस एरा में इजाजत नहीं है। उम्मीद के मुताबिक शिकागो का क्राउड़ सीएम पंक के लिए चैन्ट करता नज़र आया, लेकिन स्टेफनी इसके लिए तैयार थी। मैकमैहन के शब्दों में कहे तो, ' अगर आप 2 मिनट और 15 सेकेंड तक और बोले, तो आप इसमें सीएम पंक को पछाड़ देंगे।' उन्होंने यहाँ UFC 203 में सीएम पंक की हार को ओर इशारा किया, जहां वो मिकी गॉल से 2 मिनट और 14 सेकेंड में हार गए थे। स्टेफनी की तरफ से वो शानदार जवाब था।
Edited by Staff Editor