ब्रैंड स्पलिट के बाद रॉ ने जो एक चीज अच्छी की है, वो है जाइंट का इस्तेमाल और उनकी बुकिंग। ब्रॉन स्ट्रोमैन और नाया जैक्स को शुरुआत में आसान मैच दिए गए, जहां वो अपने विरोधियों को आसानी से हरा देते थे और वो दोनों ही मोंस्टर के रूप में सामने आएँ। रेंस, रॉलिंस, ओवंस और जेरिको के बाद निश्चित ही ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ के लिए सबसे मूल्यवान सुपरस्टार रहे हैं और उनकी बिल्ड अप को देखते हुए उनमें मेन इवेंट स्टार बनने की काबिलियत भी है। यह देखकर अच्छा लगा जिस तरह उन्हें रॉलिंस के खिलाफ मैच में उन्हें बचाया गया, जहां उनका दबदबा था। नया जैक्स के लिए टेस्ट होगा कि वो साशा बैंक्स के खिलाफ अच्छा कर पाती है या नहीं। सर्वाइवर सीरीज में रॉ vs स्मैकडाउन के मैच में वो जल्द ही एलिमिनेट हो गई थी, उसे देखते हुए भी उन्हें मोंस्टर बुकिंग मिली। यह तो वक़्त बताएगा कि वो भी स्ट्रोमैन जैसी दिखेंगी या नहीं।