अगर हम याद करें जब हमने सुना था कि ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन न्यू जापान प्रो रैसलिंग से WWE में आने वाले है, तो हमें लगा कि इससे टैग टीम डिवीजन को काफी फायदा होगा? लेकिन हम गलत थे।
उनसे हमारी जो भी उम्मीदें थी, वो बस हमारा सपना ही रह जाएगा। ब्रैंड स्पलिट के बाद एजे स्टाइल्स से अलग होने के बाद ना सिर्फ उन्होंने अपनी लय खोई बल्कि न्यू डे रिकॉर्ड के चक्कर में जॉबर बनकर रह गए। यह तो कुछ भी नहीं इस हफ्ते वो बेली बियर के लिए गोलदार ट्रुथ के साथ लड़ते नज़र आएँ।
यहाँ तक कि वो इतने कमजोर नज़र आए कि गोल्डन ट्रुथ की जोड़ी भी इनसे अच्छी लगी। हील जोड़ी को गोल्डन ट्रुथ के खिलाफ रोल अप विक्ट्री मिली? गैलोज और एंडरसन आप जापान में ही सही थे।