WWE Raw, 26 जून 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

raw-best-compelling-tv-1498534708-800

पिछले हफ्ते रॉ की रेटिंग्स में उछाल नज़र आया था, लेकिन इतना बढ़िया नहीं कि यह सबकी नज़रों में आ सकें। रॉ की गिरती रेटिंग्स को काउंटर करने के लिए क्रिएटिव टीम ने पिछले एपिसोड को बढ़िया बनाया था, और लगातार दूसरे हफ्ते में हमें काफी अच्छा कंटेंट देखने को मिला। शो की सबसे अच्छी बात यह रही कि अंत तक फैंस की दिलचस्पी बनी रही। लेकिन यह शो पूरी तरह परफेक्ट नहीं था, शो में काफी उतार-चढाव भी थे। आइए नज़र डालते हैं शो की अच्छी और बुरी बातों पर:

अच्छी बात

1- अच्छी स्टोरी बताने की कोशिश

रॉ के पिछले हफ्ते में यह एक अच्छा एंगल देखने की मिला था। पिछले हफ्ते हार चुके एंज़ो ने अपने दोस्त को बुलाया और बिग कैस ने एंज़ो का प्रस्ताव स्वीकार किया और सभी को लगा की दोनों के बीच की रिलेशनशिप बेहतर हो रही है - दोनों ने मेन रोस्टर में स्यािम्पा-गर्गानो स्प्लिट भी किया। एंज़ो के शानदार प्रोमो और कैस के रेस्पॉन्स ने इसे बढ़िया सेगमेंट बनाया। WWE सिर्फ मैच कराने के बजाए अब स्टोरी लाइन में भी ध्यान दे रही है, जो एक अच्छा साइन है।

बुरी बात

1- रॉलिंस के फिनिशर का कुछ भी नाम नहीं

raw-worst-no-name-for-finisher-1498535209-800

रॉलिंस WWE के वीडियो गेम के कवर में हैं, लेकिन उनके फिनिशर का अभी तक कोई नाम नहीं है। माइकल कोल ने कमेंट्री करते वक्त कहा, "ओह द नी..." - जब कर्ट हॉकिंस को रॉलिंस ने दौड़ते हुए अपने घुटने से मारा। WWE के सबसे बड़े स्टार होने के बावजूद रॉलिंस के फिनिशर का कोई नाम नहीं है।

अच्छी बात

2- लम्बी चली आ रही कहानी

raw-best-connected-thread-1498535474-800

पिछले हफ्ते कोरी ग्रेव्स ने बिग कैस की काफी आलोचना की थी। और इस हफ्ते बिग कैस ने एनाउंसर से कहा कि वे अपना काम करें और उनके काम में अड़ंगा न डालें। उन्होंने यह भी बताया की कर्ट एंगल ने उन्हें ग्रेव्स की धुनाई करने से मना किया है। इससे काफी सवाल खड़े होते हैं और इस कमेंट्रेटर को ऑन-स्क्रीन फिगर बनाने के लिए WWE बढ़िया स्टोरी लाइन डेवलप कर रहा है, जो अच्छी बात है।

बुरी बात

2- सेलेब्रिटीज़

raw-worst-joshua-1498535712-800

हार्डी बॉयज़ और फिन बैलर जब रिंग में अपने जलवे दिखा रहे थे तो ट्रांसफार्मर फ्रैंचाइज़ी के जौश डुहामेल ने रॉ के अनाउंस डेस्क को ज्वाइन किया, और सच्चाई यही है कि उनकी मौजूदगी काफी खराब थी। वे WWE स्टूडियोज के 'द बडी गेम्स' के बारे में लगातार बातें करते गए और रिंग के एक्शन से पूरा ध्यान खींच लिया। 6 मैन टैग टीम का यह मैच शानदार हो रहा था, लेकिन डुहामेल के आने से पूरा मोमेंटम टूट गया।

अच्छी बात

3- बीस्ट को लगता है समोआ जो से डर ?

raw-best-vulnerable-beast-1498536185-800

समोआ जो इस हफ्ते बेहतरीन थे। उन्होंने बीस्ट और उनके अधिवक्ता के साथ माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने बैकस्टेज के प्रोमो में हेमन को धमकी दी, और फिर लैसनर को पीछे से अटैक किया। अगर रिवाइवल ने दखल न दिया होता, तो वे लैसनर को पूरी तरह चोक कर सकते थे। काफी दिनों के बाद ऐसा नज़र आ रहा है कि एक बड़ी फाइट होने वाली है और अगले पीपीवी के लिए सबमें काफी दिलचस्पी है।

बुरी बात

3- साशा VS एलेक्सा मैच के लिए बिल्ड अप न होना

raw-worst-build-1498536511-800

पहले नज़र आ रहा था कि अगले पीपीवी में एलेक्सा ब्लिस अपनी फ्रेंड नाया जैक्स का सामना करेंगी। लेकिन नाया के पहले साशा बैंक्स को टाइटल शॉट मिल गया। हालांकि इस मैच के लिए बिल्ड अप थोड़ा बेहतर हो सकता था और अगले पीपीवी के पहले एक ही एपिसोड बचा है और यह जरुरी है कि रॉ के विमेंस टाइटल मैच के लिए बेहतर बिल्ड अप किया जाए।

अच्छी बात

4- रेंस और स्ट्रोमैन की फिउड

raw-best-ambulance-1498536758-800

रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच की केमिस्ट्री लाज़वाब है और यह टीवी के फैंस के लिए बेहतरीन है। हालांकि एम्बुलेंस मुकाबले उतने मज़ेदार नहीं होते, लेकिन हमें उम्मीद है कि दोनों ही रैसलर्स इसे बेहतर बनाएंगे। लेखक : ऋजु दासगुप्ता, अनुवादक : मनु मिश्रा