अच्छी बात
Ad
3- बीस्ट को लगता है समोआ जो से डर ?
समोआ जो इस हफ्ते बेहतरीन थे। उन्होंने बीस्ट और उनके अधिवक्ता के साथ माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने बैकस्टेज के प्रोमो में हेमन को धमकी दी, और फिर लैसनर को पीछे से अटैक किया। अगर रिवाइवल ने दखल न दिया होता, तो वे लैसनर को पूरी तरह चोक कर सकते थे। काफी दिनों के बाद ऐसा नज़र आ रहा है कि एक बड़ी फाइट होने वाली है और अगले पीपीवी के लिए सबमें काफी दिलचस्पी है।
Edited by Staff Editor