WWE में यह ट्रेंड सा चल पड़ा है कि किसी भी पीपीवी से पहले वाला शो खराब ही होगा। साल का मेगा इवेंट रैसलमेनिया से पहले का आखिरी शो काफी निराशाजनक था। रैसलमेनिया कार्ड में एक साथ इतने सारे पार्टटाइमर्स वैसे ही है और उसके बाद काफी स्लो बिल्ड अप की वजह से रॉ का एक और एपिसोड काफी खराब रहा। WWE ने रैसलमेनिया को बड़ा बनाने का प्रयास किया, लेकिन वो अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हुए। जो भी हो आइए नज़र डालिए इस हफ्ते की रॉ की अच्छी और बुरी बातों पर।
बुरी बात
1- रैसलिंग इतिहास का सबसे कमजोर स्पीयर
जैसे एजे स्टाइल्स को शेन मैकमैहन के पंच को बड़ा बनाना पड़ा था, वैसे ही ब्रॉक लैसनर को गोल्डबर्ग के कमजोर स्पीयर को बड़ा बनाने में। यह वहीं लैसनर है, जिन्होंने WWE के मौजूदा रोस्टर के हर स्टार को तहस नहस किया है और वो काफी खतरनाक भी हैं। रॉ के मेन इवेंट का सेट अप शानदार रहा, जब गोल्डबर्ग ने कहा कि वो रैसलमेनिया को रॉ में लेकर आ रहे हैं। हालांकि गोल्डबर्ग के एक स्पीयर से लैसनर गिर गए।
अच्छी बात
1- फैंस की लैसनर और गोल्डबर्ग में दिलचस्पी
हार्डकोर रैसलिंग फैंस जो भी सोचे लेकिन गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर जैसे पार्ट टाइमर्स ने क्राउड़ की दिलचस्पी बनाए रखी है। फैंस ने गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के लिए काफी चैन्ट किया। हालांकि WWE यूनिवर्स अंडरटेकर के सैगमेंट के दौरान बिल्कुल शांत थे। इससे एक चीज और साफ होती है कि नए स्टार्स WWE क्राउड़ को लुभा नहीं पा रहे।
बुरी बात
2- शो की खराब शुरुआत
शुरुआती सैगमेंट हमेशा ही बाकी शो के लिए एक टोन सेट करता है, और इस हफ्ते की शुरुआत हुई कमजोर सैगमेंट के साथ। बेली, साशा, शार्लेट और नाया जैक्स ने माइक पर अच्छा बोलने की कोशिश की, लेकिन वो डिलीवर नहीं कर पाई। इस हफ्ते भी क्राउड़ ने सीएम पंक का नाम लेना शुरू कर दिया, उसके बाद जो मैच हुआ वो इतना बुरा नहीं था। हालांकि उनके प्रोमोज काफी खतरनाक थे।
अच्छी बात
2- सैमी जेन Vs केविन ओवंस
यह मैच सबने कई बार अलग-2 प्रोमोशन्स में देखा है, लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच गज़ब का तालमेल है। एक मौका आया जब जेन बैरीकेड पर स्लिप कर गए, जब वो बैरीकेड से मूससोल्ट देने का प्रयास कर रहे थे। ओवंस ने उसका फायदा उठाया और उन्हें क्राउड़ की और धक्का डे दिया। अंत में समाओ जो और क्रिस जैरिको के दखल की वजह से यह मुक़ाबला और दिलचस्प बन गया। यह मैच जेन के लिए डू और डाई मैच था और फैंस चाहते थे कि उन्हें रॉ से निकाला जाए, ताकि वो उन्हें स्मैकडाउन में देख सके।
बुरी बात
3- कंपनी रेगुलेशन
अंडरटेकर इस बिजनेस के लैजेंड हैं, जोकि कुछ भी कर सकते हैं। कभी-2 वो अपने यार्ड के लिए भी लड़ते है, लेकिन जब भी लड़ते हैं उन्हें कंपनी के नियमों का पालन करना होता है। कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पाया कि अंडरटेकर ने 'द अल्टिमेट थ्रिल राइड' फ्रेज का इस्तेमाल किया। इसी तरह सैथ रॉलिंस जोकि घुटने की चोट से आ रहे हैं, उन्हें ट्रिपल एच के साथ इनरिंग सैगमेंट के दौरान रैसलमेनिया की तरफ इशारा करना पड़ा।
अच्छी बात
3- डार्क, स्पूकी विग्नेट्स
जो भी WWE करता है, वो लाइव इंवायरमेंट के हिसाब से हो। इन विग्नेट्स ने शो के लिए रोचकता बढाई, जोकि आना बाकी है। रैसलमेनिया के लिए दिए गए प्रोमोज शानदार थे और आखिरकार WWE ने चीजों को सही तरीके से आगे बढ़ाया।