बुरी बात
2- शो की खराब शुरुआत
शुरुआती सैगमेंट हमेशा ही बाकी शो के लिए एक टोन सेट करता है, और इस हफ्ते की शुरुआत हुई कमजोर सैगमेंट के साथ। बेली, साशा, शार्लेट और नाया जैक्स ने माइक पर अच्छा बोलने की कोशिश की, लेकिन वो डिलीवर नहीं कर पाई। इस हफ्ते भी क्राउड़ ने सीएम पंक का नाम लेना शुरू कर दिया, उसके बाद जो मैच हुआ वो इतना बुरा नहीं था। हालांकि उनके प्रोमोज काफी खतरनाक थे।
Edited by Staff Editor