अच्छी बात
2- सैमी जेन Vs केविन ओवंस
यह मैच सबने कई बार अलग-2 प्रोमोशन्स में देखा है, लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच गज़ब का तालमेल है। एक मौका आया जब जेन बैरीकेड पर स्लिप कर गए, जब वो बैरीकेड से मूससोल्ट देने का प्रयास कर रहे थे। ओवंस ने उसका फायदा उठाया और उन्हें क्राउड़ की और धक्का डे दिया। अंत में समाओ जो और क्रिस जैरिको के दखल की वजह से यह मुक़ाबला और दिलचस्प बन गया। यह मैच जेन के लिए डू और डाई मैच था और फैंस चाहते थे कि उन्हें रॉ से निकाला जाए, ताकि वो उन्हें स्मैकडाउन में देख सके।
Edited by Staff Editor