WWE में यह ट्रेंड सा चल पड़ा है कि किसी भी पीपीवी से पहले वाला शो खराब ही होगा। साल का मेगा इवेंट रैसलमेनिया से पहले का आखिरी शो काफी निराशाजनक था। रैसलमेनिया कार्ड में एक साथ इतने सारे पार्टटाइमर्स वैसे ही है और उसके बाद काफी स्लो बिल्ड अप की वजह से रॉ का एक और एपिसोड काफी खराब रहा। WWE ने रैसलमेनिया को बड़ा बनाने का प्रयास किया, लेकिन वो अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हुए। जो भी हो आइए नज़र डालिए इस हफ्ते की रॉ की अच्छी और बुरी बातों पर। बुरी बात 1- रैसलिंग इतिहास का सबसे कमजोर स्पीयर जैसे एजे स्टाइल्स को शेन मैकमैहन के पंच को बड़ा बनाना पड़ा था, वैसे ही ब्रॉक लैसनर को गोल्डबर्ग के कमजोर स्पीयर को बड़ा बनाने में। यह वहीं लैसनर है, जिन्होंने WWE के मौजूदा रोस्टर के हर स्टार को तहस नहस किया है और वो काफी खतरनाक भी हैं। रॉ के मेन इवेंट का सेट अप शानदार रहा, जब गोल्डबर्ग ने कहा कि वो रैसलमेनिया को रॉ में लेकर आ रहे हैं। हालांकि गोल्डबर्ग के एक स्पीयर से लैसनर गिर गए।