#2 अच्छी बात: मैट हार्डी का ब्रेकडाउन
जो दर्शक TNA में मैट हार्डी के "ब्रोकेन" काम के बारे में नहीं जानते वो एक बार यूट्यूब पर जाकर मैट हार्डी के मैचेस के वीडियो देख लें।
ब्रे वायट के हाथों मात खाने के बाद रिंग में पड़े मैट हार्डी ने बिल्कुल वैसा ही प्रोमो की ओर इशारा किया। इसपर माइकल कोल ने इसे "ब्रेकडाउन" कहकर मैट हार्डी का उल्लेख किया। मैट हार्डी का काम अब पहले जैसा नहीं रहा और इस गिमिक की मदद से वो अपनी कमजोरी छुपा सकते हैं।
क्या हमें ये गिमिक और देखने मिलेगा? या फिर इसे डिलीट कर दिया जाएगा? इसे लेकर हम सब बेहद उत्साहित हैं।
Edited by Staff Editor