#2 बुरी बात: शो के बीच मे विज्ञापन
ये साल 2017 है लेकिन पहले की तुलना में आज की रैसलिंग में काफी अंतर है। मैच के बीच मे आने वाले विज्ञापन की जगह से मैच का रोमांच फीका पड़ जाता है।
रॉलिन्स और सिजेरो के बीच जब मैच ने पकड़ बनाई तभी बीच मे विज्ञापन आ गया जिसकी वजह से मैच में दिलचस्पी कम होने लगी। क्या शो की टाइमिंग ऐसी नहीं कि जा सकती जिससे विज्ञापन और मैच के मुख्य हिस्से में दूरी बनी रहे। इससे अच्छे मैच का रोमांचक फीका नहीं पड़ेगा।
शो के अंत मे जब फिन बैलर केन को चुनौती देने आए तब दोबारा विज्ञापन आ गया। शो के अंत मे मैच के बीच मे इस तरह का विज्ञापन काफी निराशाजनक रहा।
Edited by Staff Editor