#4 अच्छी बात: समोआ जो बनाम रोमन रेन्स
इस फाइट के बारे में हम में से किसी ने शायद सोचा नहीं था। इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए दो समोअन के बीच लड़ाई देखने लायक होगी। कल के शो में जब रोमन रेन्स मैच के बाद वापस लौट रहे थे तब समोआ जो ने उन्हें कोकिना क्लच में जकड़ लिया था।
इस हफ्ते रोमन रेन्स के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद समोआ जो ने उनपर पीछे से हमला कर दिया। आने वाले हफ्तों में दोनों स्टार्स के बीच कैसी भिड़ंत होती है ये देखना खासा दिलचस्प होगा।
लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor