इस हफ्ते रॉ का एपिसोड मेम्फिस, टेनेसी से लाइव था। बुकर टी की अनुपस्थिति में में जैरी 'द किंग' लॉलर एनाउंसमेंट टीम में शामिल हुए। वह अपने परिवार के साथ हार्वे तूफान के बाद से काम कर रहे हैं। रॉ के इस एपिसोड में कई दिलचस्प चीजें देखने को मिली और इसके अलावा कुछ सैगमेंट ऐसे थे जिन्हें संभवत हम बिना किए भी रह सकते थे। हम कहना चाहेंगे कि रॉ के इस शो में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन फिर भी हम कहते है कि रॉ का यह शो सॉलिड शो था। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम आपके रॉ के शो की कुछ और कुछ बुरी बातें लेकर आए हैं, तो आइए बिना किसी देरी के बात करते है इस हफ्ते की रॉ के शो की अच्छी और बुरी बातों पर।
अच्छी बात: जैफ हार्डी के लिए सिंगल पुश
हालांकि हम साफ देख सकते है कि मैट की उम्र के बढ़ने के साफ संकेत दिखाई दे रहे हैं, लेकिन ऐसा उनके भाई जैफ के साथ नहीं है। जैफ हार्डी अभी भी शानदार चीजें कर सकते है और निश्चित रुप से अगर उन्हें बड़े मैचों में शामिल किया जाय तो यह वाकई अच्छी बात होगी। द रिवाइवल के चोट लगने के बाद हमें खुशी है कि WWE ने जैफ हार्डी को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप स्लॉट में सिंगल पुश दिया। इससे पहले हम काफी समय से जैफ के सिंगल पुश की अफवाहें सुन रहे थे, और आखिर में इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में हमें यह देखने को मिला।
बुरी बात: एक ही लीग में नहीं
205 लाइव के बारे में आप जो भी कहना चाहते है कि इसे कैसे बुक किया गया था, तथ्य यह है कि रोस्टर पर मौजूद सभी रैसलर्स रिंग के अंदर काफी शानदार हैं। एंजो अमोरे क्रूज़रवेट डिवीजन के लिए ज्यादा लग रहे हैं, जो वह मेन रोस्टर पर कर रहे हैं। नोम डार ने उनके चारों ओर देखा कि एंजो अमोरे "स्कॉटिश सुपरनोवा" का सामना करते हुए काफी परेशानी में लग रहे थे। उनका व्यवहार काफी परेशान करने वाला था और आने वाले सप्ताह में हमें यह और देखने को निल सकता है। हमारे ख्याल से एंजो के लिए NXT ज्यादा बेहतर जगह हो सकती है।
अच्छी बात: जॉन सीना और रोमन रेंस का सैगमेंट
जैसा की आपको याद होगा कि पिछले हफ्ते किसी को भी सीना और रोमन रेंस के बीच मैच को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं थी, इसकी बजाय बीचबॉल को ज्यादा तरजीह दी गई, लेकिन इस हफ्ते सारी चीजें बदल गई हैं। इस हफ्ते सीना और रोमन रेंस के बीच एक शानदार प्रोमो देखने को मिला। इस प्रोमो में दोनों के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिले, जिसके बाद नो मर्सी पीपीवी पर होने वाले दोनों के बीच सिगल्स मैच के लिए फैंस के दिलचस्पी बढ़ गई है। इस प्रोमो में सीना ज्यादा बेहतर थे, और अगर हम कहें की यह पूरा शो सीना का था तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा।
बुरी बात: क्लासिक मूमेंट को खराब करना
इस हफ्ते सीना और रोमन रेंस के सेगमेंट के बाद अगर बात करें पिछले हफ्ते की जहां पर द क्लब ने सीना और रोमन रेंस का सामना किया, जिन्होंने उन्हें नर्ड कहाष इसके बाद उन्हें दो टैग टीम के रुप में टीमअप कर दिया गया। हम इस अचानक हुए मैच के लिए बिल्कुल तैयार थे। लेकिन हमारे ख्याल से इस स्टोरीलाइन का कोई तुक नहीं बनता और इस मैच के बाद इस हफ्ते हमें उसके आगे कुछ भी देखने को नहीं मिला। हमारे ख्याल से हमें कभी-कभी इस बात का ध्यान देना होता है कि कब कौन सी चीज को बंद करना है या शुरु करना है।
अच्छी बात: हील के साथ हील के रुप में बदलना
इस हफ्ते साशा बैक्स और एलेक्सा ब्लिस के बीच एक शानदार मेन इवेंट मैच देखा गया, जिस तरह से सीना और रोमन के सेगमेंट के दौरान क्राउड का रिएक्शन था उससे ज्यादा साशा और एलेक्सा के बीच था। इसके बाद नाया जैक्स की एंट्री होती है। नाया जैक्स, एलेक्सा को जीत की बधाई देने आती है लेकिन तभी वह अचानक उनपर हमला कर देती हैं। यह एक नई शुरुआत के रुप में हो सकती है और आने वाले हफ्तों में हमें कई नए मैच और बिल्डअप देखने को मिल सकते हैं।
बुरी बात: पुरानी चीज
हम जानते है कि पॉल हेमन अपने प्रोमो को कैसे कट करते है और अपनी लाइन को किस तरह से बोलते है, लेकिन हमें लगता है कि अब उन्हें इसमें कुछ बदलाव करना चाहिए और इसे दिलचस्प बनाना चाहिए। हर हफ्ते की तरह इस बार भी उनकी शुरुआत पहले जैसी ही थी, इस सेगमेंटे के दौरान सबसे खराब बात यह थी की ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर का सामना करने नहीं आए।
अच्छी बात: डरावने नेविल
पूरे रोस्टर पर नेविल अभी भी एक भरोसेमंद कैरक्टर के रुप में बने हुए है और उनके अलावा हील के रुप को शायद ही उनसे अच्छा कोई निभा पाए। उनके द्वारा चार्ली करुसो से एंजो अमोरो की ट्रेडमार्क लाइन पूछने पर कि ' हाउ यू डूयून' वाकई काफी शानदार था। तो यह थी इस हफ्ते की रॉ की अच्छी और बुरी बातें, जाते-़जाते इस एपिसोड की एक शानदार तस्वीर आपके लिए। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार