इस हफ्ते रॉ का एपिसोड मेम्फिस, टेनेसी से लाइव था। बुकर टी की अनुपस्थिति में में जैरी 'द किंग' लॉलर एनाउंसमेंट टीम में शामिल हुए। वह अपने परिवार के साथ हार्वे तूफान के बाद से काम कर रहे हैं। रॉ के इस एपिसोड में कई दिलचस्प चीजें देखने को मिली और इसके अलावा कुछ सैगमेंट ऐसे थे जिन्हें संभवत हम बिना किए भी रह सकते थे। हम कहना चाहेंगे कि रॉ के इस शो में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन फिर भी हम कहते है कि रॉ का यह शो सॉलिड शो था। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम आपके रॉ के शो की कुछ और कुछ बुरी बातें लेकर आए हैं, तो आइए बिना किसी देरी के बात करते है इस हफ्ते की रॉ के शो की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बात: जैफ हार्डी के लिए सिंगल पुश हालांकि हम साफ देख सकते है कि मैट की उम्र के बढ़ने के साफ संकेत दिखाई दे रहे हैं, लेकिन ऐसा उनके भाई जैफ के साथ नहीं है। जैफ हार्डी अभी भी शानदार चीजें कर सकते है और निश्चित रुप से अगर उन्हें बड़े मैचों में शामिल किया जाय तो यह वाकई अच्छी बात होगी। द रिवाइवल के चोट लगने के बाद हमें खुशी है कि WWE ने जैफ हार्डी को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप स्लॉट में सिंगल पुश दिया। इससे पहले हम काफी समय से जैफ के सिंगल पुश की अफवाहें सुन रहे थे, और आखिर में इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में हमें यह देखने को मिला।