अच्छी बात: हील के साथ हील के रुप में बदलना
इस हफ्ते साशा बैक्स और एलेक्सा ब्लिस के बीच एक शानदार मेन इवेंट मैच देखा गया, जिस तरह से सीना और रोमन के सेगमेंट के दौरान क्राउड का रिएक्शन था उससे ज्यादा साशा और एलेक्सा के बीच था। इसके बाद नाया जैक्स की एंट्री होती है। नाया जैक्स, एलेक्सा को जीत की बधाई देने आती है लेकिन तभी वह अचानक उनपर हमला कर देती हैं। यह एक नई शुरुआत के रुप में हो सकती है और आने वाले हफ्तों में हमें कई नए मैच और बिल्डअप देखने को मिल सकते हैं।
Edited by Staff Editor