WWE RAW, 29 जनवरी 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

3.अच्छी बात: पे-पर-व्यू का योग्य कार्ड

एलिमिनेशन चैंबर में क्वालीफाई करने के लिए तीन मैच थे, 2 टाइटल मैच और एक स्ट्रीक। हर मैच बेहद महत्वपूर्ण था, लेकिन क्राउड होने के बावजूद भी इसे सभी ने देखा, जिसके चलते सुपरस्टार्स भी इतने निराश नहीं हैं। रॉ 25 के बाद से WWE का हर शो अच्छा गया, जिसे कई तादाद में लोगों ने देखा और उम्मीद भी करते हैं कि वो आगे जाकर निराश ना हो।