6.बुरी बात: नो आयरन मैन इन एलिमिनेशन चैंबर
दरअसल हमारे मुताबिक ये काफी ठोस निर्णय था। WWE ने फिन बैलर को रॉयल रंबल भेज ऐसे जताया, जैसे उनकी परफॉर्मेंस को करोड़ों की तादाद में लोगों ने पसंद किया, लेकिन बाद में उन्हें जॉन सीना द्वारा हरवा दिया गया। वहीं ऐसा लग रहा था कि वो एलिमिनेश चैंबर के पे-पर-व्यू का हिस्सा नही हैं। बहरहाल ऐसा लगता है कि WWE फिन बैलर कि आखिरी परफॉर्मेंस के मद्देनजर कुछ इक्विटी देखता है। लेकिन हम भी अभी आश्चर्य में हैं कि क्यों WWE ने उन्हें अच्छा पुश नहीं दिया। इसके अलावा, शायद ऐसी संभावना है कि फिन बैलर हील का रूप ले सकते हैं और रैसलमेनिया 34 में सीना को हरा सकते हैं। लेकिन उसके लिए उन्हें सीना को एलिमिनेशन चैंबर से एलिमिनेट करना होगा और स्पष्ट रूप से उन्हें बाहर करना होगा। हालांकि दूसरी संभावना ये हैं सीना रैसलमेनिया में हिस्सा लेने के लिए बेताब हैं और वहीं उनकी एक्साइटमेंट तब और तेज होगी, जब अंडरटेकर को कार्ड में शामिल किया जाएगा।