पे पर व्यू के पहले वाला गो होम शो हमेशा निराश करता है। ये तो अब WWE में बिल्कुल आम बात हो गयी है। हालांकि शो पर कई मैचेस अच्छे थे, लेकिन शो काफी लम्बा था। भले ही हमे रैसलिंग देखना पसंद है फिर मंडे नाईट रॉ कुछ ज्यादा ही लम्बा शो साबित होता है। हम यहां पर इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर चर्चा करेंगे:
#1 अच्छी बात: कमाल का मेन इवेंट
रॉ की मजेदार बात ये ही कि शो चाहे जितना लम्बा या थकानेवाला हो, इसका मेन इवेंट हमेशा रोमांचक होता है। रोमन रेन्स और सैथ रॉलिन्स ने मिलकर अबतक का अपना शानदार मैच दिया और शो का पूरा श्रेय ले गए। दोनों रैसलर्स एक दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं और एक दूसरे की चाल बखूबी समझते हैं। लेकिन इसके अलावा शो पर दर्शकों के लिए काफी ट्विस्ट था। यहां पर रोमन रेन्स की जीत हुई, लेकिन दर्शकों के लिए दोनों स्टार्स विजेता रहे। ये बिल्कुल पे पर व्यू क्वालिटी का मैच था।
#1 खराब बात: हार्डी मैच की गलतियां
मैट हार्डी का स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में भले ही पुराना गिम्मिक हो, लेकिन हर बार उनके प्रदर्शन को देखकर दर्शक और ज्यादा देखना पसंद करते हैं। इस हफ्ते के शो पर उनका प्रदर्शन हमेशा की तरह नहीं रहा और उनसे के गलतियां हुई। हम सब हार्डी बोयज़ के काफी समय से प्रसंशक रहे हैं, लेकिन अब ऐसा लगता है उनपर उम्र हावी हो रही है। उम्मीद करते हैं कि वे जल्द से जल्द अपने रिंग प्रदर्शन में सुधार लाएं। या फिर "ब्रोकन" रूप दिखाएं जिसकी वजह से उनकी गलतियां हमे देखने नहीं मिलेंगी।
#2 अच्छी बात: दूसरा मेन इवेंट
फिन बैलर, समोआ जो और ब्रे वायट ने मिलकर हमे एक बेहतरीन शो दिया। यहां पर कई जोड़ियाँ बनी और टूटी। सभी रैसलर्स एक दूसरे पर हावी होना चाहते थे। इसकी स्टोरीलाइन काफी क्रिएटिव थी। यहां पर जीत समोआ जो कि हुई, लेकिन फिन बैलर और ब्रे वायट ने भी अच्छा काम किया। ये बात तो पक्की है कि पांचों आदमी रिंग में बेहतरीन काम करेंगे। एक्सट्रीम रूल्स की एक खास बात है कि हम इसके विजेता का अनुमान नहीं लगा सकते। इसकी अनिश्चितता इसे और दिलचस्प बना देती है।
#2 खराब बात: ऐसी ज़िन्दगी नहीं है
हम में से अधिकतर एलैक्सा ब्लिस के फैन्स हैं। लेकिन वो भी इस खराब सेगमेंट को होने से रोक नहीं पाई। एलैक्सा और बेली मिलकर भी इस सेगमेंट को खराब होने से नही रोक पाएं। ये सेगमेंट बिल्कुल बचकानी लगी। सेगमेंट के अंत मे बेली के एक्स बॉयफ्रेंड और खास दोस्त ने रिंग में एक दूसरे को किस किया। ये थोड़ा अजीब था। दर्शकों ने भी इस सेगमेंट को ना पसंद किया और इसके बारे में खुले तौर पर इजहार किया।
#3 अच्छी बात: कर्ट एंगल का स्कैंडल
इस हफ्ते हमे रॉ पर सब कुछ उथल पुथल होते दिखा। कोरी ग्रेव्स अनाउंसर्स टेबल से उठकर कर्ट एंगल से बात करने चले गए। इसपर ओलंपिक पदक विजेता काफी नाराज दिखे। एंगल ने दावा किया कि अगर ग्रेव्स के पास जो जानकारी है वो अगर WWE यूनिवर्स को मालूम पड़ गयी तो उनकी ज़िंदगी बर्बाद हो जाएगी। बिग कैस को लगा कि इससे उनके साथ भेदभाव हो रहा है और उन्होंने इसका विरोध किया। ये स्टोरीलाइन थोड़ी उलझी हुई थी।
#3 खराब बात: कोई प्रतिक्रिया नहीं
ये रैसलर्स हर हफ्ते बेहतरीन शो पेश करते हैं और इनकी कोई तारीफ नहीं करता। क्रूजरवेट की ओर दर्शकों को आकर्षित करने के लिए WWE को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी