पे पर व्यू के पहले वाला गो होम शो हमेशा निराश करता है।
ये तो अब WWE में बिल्कुल आम बात हो गयी है। हालांकि शो पर कई मैचेस अच्छे थे, लेकिन शो काफी लम्बा था। भले ही हमे रैसलिंग देखना पसंद है फिर मंडे नाईट रॉ कुछ ज्यादा ही लम्बा शो साबित होता है।
हम यहां पर इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर चर्चा करेंगे:
#1 अच्छी बात: कमाल का मेन इवेंट
रॉ की मजेदार बात ये ही कि शो चाहे जितना लम्बा या थकानेवाला हो, इसका मेन इवेंट हमेशा रोमांचक होता है। रोमन रेन्स और सैथ रॉलिन्स ने मिलकर अबतक का अपना शानदार मैच दिया और शो का पूरा श्रेय ले गए।
दोनों रैसलर्स एक दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं और एक दूसरे की चाल बखूबी समझते हैं। लेकिन इसके अलावा शो पर दर्शकों के लिए काफी ट्विस्ट था। यहां पर रोमन रेन्स की जीत हुई, लेकिन दर्शकों के लिए दोनों स्टार्स विजेता रहे। ये बिल्कुल पे पर व्यू क्वालिटी का मैच था।