रॉयल रम्बल के 24 घंटे बाद दर्शकों को वापस खुश होने का मौका मिला। हमे मंडे नाईट रॉ देखने मिला जिसमें केवल एक सेगमेंट का विज्ञापन था। जहां रॉ की कमिश्नर स्टेफ़नी मैकमैहन और सैथ रॉलिन्स के बीच बहस देखने मिली।
मैं जानता हूँ आप ऊब चुके हैं, लेकिन शुक्र है इसमें और तीन सेगमेंट थे जिसकी वजह से दर्शकों में रोमांच वापस जागा और शो बचा।
टेक्सास में लारेडो के एनर्जी एरीना से लाइव दिखाये इस शो ने हर स्तर पर दर्शकों का मनोरंजन किया।
हम यहां पर इस शो की अच्छी और बुरी बातों पर नज़र डालते हैं:
अच्छी बात: डिस्ट्रॉयर से मिलिए
आख़िरकार हमे इस हफ्ते हम सैथ रॉलिन्स और ट्रिपल एच को आमने सामने देखने का मौका मिला। लेकिन फिर उनके बीच झड़प होती उसके पहले ही किसी ने सैथ रॉलिन्स पर हमला कर दिया।
NXT में कमाल का काम करनेवाले TNA लेजेंड, समोआ जो ने अपना मुख्य रॉस्टर डेब्यू किया। हमे ये बात माननी पड़ेगी की सभी दर्शक उन्हें देखकर रोमांचित हुए थे। खासकर तब जब उन्होंने डेवलपमेंटल एरीना में सबकुछ हासिल कर लिया।
अगर आगे जाकर सैथ रॉलिन्स और समोआ जो के बीच फ्यूड होता है तो दोनों मिलकर शानदार काम करेंगे। दोनों उम्दा रैसलर्स हैं और उनके बीच फ्यूड दर्शकों के लिए ड्रीम मैच होगा।
WWE द्वारा चली गयी ये कमाल की चाल थी और यहां पर अबतक ट्रिपल एच और सैथ रॉलिन्स के बीच झड़प नहीं हुई है। ऐसा ही कुछ रैसलमेनिया 33 तक चलने की उम्मीद है।