इस हफ्ते की रॉ ज्यादा खास नहीं थी, लेकिन फिर भी मुख्य स्टोरीलाइन का बिल्डअप काफी अच्छी तरीके से देखने को मिला। रॉ में जहां कुछ चीजें बहुत ही शानदार थी, तो कुछ ने हद से ज्यादा निराश किया। समरस्लैम को देखते हुए WWE की प्लानिंग अच्छी चल रही है और शो का अंत भी काफी दमदार तरीके से हुआ। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते हुई की अच्छी और बुरी बातों पर: 1), अच्छी बात: सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच इस हफ्ते रॉ में शानदार मैच देखने को मिला। समरस्लैम में होने वाले आईसी चैंपियनशिप मैच से पहले दोनों ही सुपरस्टार्स प्रदर्शन काफी दमदार था। मैकइंटायर जरूर समरस्लैम का हिस्सा नहीं है, लेकिन WWE मैनेजमेंट को उनसे काफी उम्मीदें हैं। जिगलर ने उन्हें पिन लेने से बचाया। WHEN is it going to end?!@HEELZiggler and @DMcIntyreWWE just LAID OUT @WWERollins... #RAW pic.twitter.com/OWqigB8PXq — WWE Universe (@WWEUniverse) July 31, 2018 डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर ने जिस तरह से सैथ रॉलिंस के ऊपर हमला किया, उसने सबको काफी प्रभावित किया। यह फिउड काफी शानदार तरीके से आगे चल रही है और फैंस को भी इसमें काफी मजा आ रहा है। निश्चित ही समरस्लैम में रॉलिंस और जिगलर के बीच एक यादगार मैच देखने को मिल सकता है।