1), बुरी बात: फैंस का रॉ को हाइजैक करना
रिवाइल को इस हफ्ते एक बड़ा मैच मिला और उन्होंने डिलीटर ऑफ वुड्स को हराया भी। हालांकि क्राउड ने इस मैच का मजा किरकिरा कर दिया। पूरे मैच के दौरान सीएम पंक और रूसेव डे के चैंट सुनने को मिले। सीएम पंक अब कंपनी का हिस्सा नहीं है और वो रैसलिंग भी नहीं करते हैं। हालांकि दर्शक भी नए टैलेंट का आगे आने का मौका नहीं दे रही है। शो के दौरान ऐसे चैंट नहीं होने चाहिए।
Edited by Staff Editor