2), अच्छी बात: इलायस के लिए नई फिउड
इलायस हर हफ्ते रॉ में नजर आते हैं और उन्हें काफी रिएक्शन भी मिल रहा है। हालांकि उन्हें किसी भी फिउड भी शामिल नहीं किया जा रहा था। इलायस या तो गाना गाकर सिटी का मजाक बनाते, नहीं तो बैकस्टेज नजर आते। इस हफ्ते उन्हें नई फिउड मिली है। बॉबी लैश्ले को एक दमदार सुपरस्टार के तौर पर बुक किया जा रहा है और इलायस के लिए उनके खिलाफ लड़ना एक बड़ा मौका होने वाला है। इलायस इस मैच को हार भी जाते हैं, तो उनके लिए उपलब्धी होने वाली है।
Edited by Staff Editor