रॉ में सबसे अच्छा और सबसे बुरा: 31 जुलाई, 2017

a8564-1501557873-800

इस हफ्ते की रॉ के शुरुआती एक घंटे में पिट्सबर्ग का पीपीजी पेंट्स एरीना बेहद गर्म हो उठा था लेकिन जैसे जैसे शो आगे बढ़ता गया दर्शक अपनी रूचि खोने लगे। शो अपने आप में ख़राब नहीं कहा जा सकता क्योंकि इसने समरस्लैम की लय को कायम रखने के लिए काफी कुछ किया।


# 1 सबसे अच्छा - द अल्टीमेट प्राइस

पॉल हेमन इस बात से हैरान थे कि यूनिवर्सल चैंपियन के लिए पॉल हेमन को कैसे पिन करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने साफ़ तौर से अल्टीमेट शब्द का प्रयोग किया जो UFC से जुड़ा है और धमकी दी कि अगर लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार जायेंगे तो वो कंपनी छोड़ सकते हैं। इसने सवाल खड़े कर दिए कि क्या जॉन जोंस से मुकाबला अब हो सकता है और क्या इसका मतलब है कि लैसनर समरस्लैम में इस टाइटल को गवां देंगे ? इसका जवाब जानने के लिए आने वाले हफ़्तों में होने वाले एक्शन को लेकर हम उत्साहित हो गए हैं जिसमें समर का सबसे बड़ा शो समरस्लैम भी शामिल है। # 1 सबसे खराब: मेन इवेंट 709b8-1501558483-800 इस हफ्ते रॉ पर हुआ बिग शो और बिग केस का मैच रॉ के पूरे कार्ड पर कहीं और होता तो ठीक ठाक कहा जा सकता था लेकिन निश्चित रूप से ये मेन इवेंट के लायक मुकाबला नहीं था। खास तौर से तब जबकि इससे केवल एक घंटे पहले ही रोमन रेंस, ब्रौन स्ट्रोमैन और समोहन सबमिशन मशीन के बीच एक जबर्दस्त मुकाबला हुआ था। दर्शकों की मेन इवेंट से होने वाली उम्मीदों पर यह मैच खरा नहीं उतरा। इसे और रोमांचक बनाया जा सकता था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। # 2 सबसे अच्छा - राइड एलोन da83b-1501558873-800 ऐसा अक्सर नहीं होता कि WWE एक कहानी सुनाने की कोशिश करे, इसलिए जब वे ऐसा करते हैं हमें थोड़ा आश्चर्य होना ही चाहिए। एम्ब्रोस और रोलिंस का फिर से एक साथ आना कुछ ऐसा था जिसे देखना अच्छा अनुभव था और उनके बीच के हाई प्रोफाइल रिलेशनशिप ने पूरे शो के दौरान हमें कई यादगार लम्हे दिए। रॉ के ज्यादातर सैगमेंट के विपरीत, यह मल्टी सेगमेंट एंगल था और इनका रॉ टैग टीम चैंपियन सिसेरो और शेमस के साथ एक शानदार मुकाबला (संभवतः समर स्लैम में) स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक साबित होगा। शायद वो इस रास्ते में एक और सदस्य को शामिल कर लें। # 2 सबसे खराब: काफी सुपरनैचरल नहीं होना 842c8-1501559380-800 वायट और बैलर के बीच मुकाबले की पहली समस्या यह थी की वायट के डेब्यू के समय उनके प्रोमोज काफी प्रभावशाली लगते थे लेकिन अब वे रिपेटेटिवे लगते हैं। दूसरी समस्या यह थी कि यह मुकाबला फैंस के लिए ड्रीम मुकाबला साबित हो सकता था पर हुआ नहीं। इस हफ्ते बैलर डीमन के रूप में नहीं बल्कि जैकेट पहले हुए साधारण आदमी के तौर पर सामने आये। यह प्रभाव कहीं से डरावना नहीं था और वास्तव में तो यह थोड़ा कॉमिकल ही लगा। दर्शकों ने इसमें ज्यादा रूचि नहीं ली और इसने शो को प्रभावी बनाने में कोई मदद नहीं दी। यदि बैलर को एक सुपरनैचरल पावर के रूप में दिखाना है तो उन्हें अपने डार्क साइड को ज्यादा महत्त्व देना होगा और पे पर व्यू इवेंट से पहले रॉ पर एक डीमन किंग के रूप में ही स्थापित होना होगा। ध्यान रखिये लोगों ने कोई डीमन अवतार नहीं देखा है। # 3 सबसे अच्छा - असली मेन इवेंट 70e5c-1501559849-800 रोमन रेंस हमेशा से अच्छे रहे हैं और रॉ के हर बड़े मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हैं। सामोआ जो दुनिया के सबसे अच्छे रैसलरों में से एक हैं और रिंग में उनका होना एक नयी ऊर्जा का संचार करता है। ब्रौन स्ट्रोमेन ने खुद में कई गुना सुधार किया है और पूरे रोस्टर पर सबसे मेहनती रैसलरों में से एक है। इसने बता दिया कि समरस्लैम में निश्चित तौर से एक अमेज़िंग मेन इवेंट होने जा रहा है। # 3 सबसे खराब: जेसन जॉर्डन के प्रोमो 913a0-1501560177-800 अगर जॉर्डन को कर्ट एंगल के बेटे के तौर पर बढ़ावा देना ही है तो उनको वास्तव में अपने माइक गेम को और आगे ले जाना होगा। इसे इतना बेहतर करना होगा जितने कि वे रिंग में हैं। लेकिन इस बार के प्रोमो में ऐसा कुछ नहीं लगा। यहाँ तक कि मिज़ जैसा रैसलर भी इस सेगमेंट को संभाल नहीं पाया क्योंकि जॉर्डन नर्वस दिख रहे थे और ऐसी स्थिति में लग रहे थे जिसमें वे सहज महसूस नहीं कर रहे थे। जॉर्डन के पास बहुत आगे जाने का एक सुनहरा मौका है और इसके लिए उन्हें इन प्रोमोज में और बेहतर करना होगा। # 4 सबसे अच्छा -: इलायस के लिए स्ट्रांग बुकिंग c12e7-1501560457-800 इलायास ने भले ही अपने नाम के आखिरी शब्द को छोड़ दिया है लेकिन वो NXT की तुलना में अब रॉ के रोस्टर पर ज्यादा बेहतर नजर आ रहे हैं। अब जबकि रॉ के कई सैगमेंट में सन्नाटा रहता है, इलायास को दर्शकों की प्रतिक्रियाएं मिलती हैं। वो शायद रिंग में सिजेरो जैसे नहीं हैं लेकिन निश्चित रूप से अच्छे हैं। इस हफ्ते कालिस्टो के ऊपर उन्हें मिली जीत को देखना सभी के लिए अच्छा रहा। कंपनी में इस रैसलर का भविष्य वास्तव में अच्छा है। लेखक - रिजु दासगुप्ता, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications