ऐसा अक्सर नहीं होता कि WWE एक कहानी सुनाने की कोशिश करे, इसलिए जब वे ऐसा करते हैं हमें थोड़ा आश्चर्य होना ही चाहिए। एम्ब्रोस और रोलिंस का फिर से एक साथ आना कुछ ऐसा था जिसे देखना अच्छा अनुभव था और उनके बीच के हाई प्रोफाइल रिलेशनशिप ने पूरे शो के दौरान हमें कई यादगार लम्हे दिए। रॉ के ज्यादातर सैगमेंट के विपरीत, यह मल्टी सेगमेंट एंगल था और इनका रॉ टैग टीम चैंपियन सिसेरो और शेमस के साथ एक शानदार मुकाबला (संभवतः समर स्लैम में) स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक साबित होगा। शायद वो इस रास्ते में एक और सदस्य को शामिल कर लें।
Edited by Staff Editor